District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : जिलाधिकारी ने मंडल कारा का किया निरीक्षण, दिए कई निर्देश

डीएम ने मंडल कारा में "जैल रेडियो" का किया उद्घाटन

किशनगंज, 11 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा रविवार को मंडल कारा, किशनगंज का निरीक्षण किया गया। कारा में बंदियों की समस्याओं एवं शिकायतों की जानकारी ली गई। उनके द्वारा कैदियों के ससमय आहार, पेयजल, चिकित्सा और मनोरंजन व अन्य समस्याओं को लेकर कैदियों से पूछताछ कर काराधीक्षक को निर्देश दिया गया। गौर करे कि डीएम तुषार सिंगला 4 बजे मंडल कारा पहुंचे। तत्समय उनको गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंडल कारा में संसीमित बंदियों से बातचीत कर उनकी तकलीफों, दिक्कतों, रहने की व्यवस्था के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने जेल में पेयजल की समस्या, मनोरंजन की समस्या, फोन करने हेतु बूथों की संख्या, शौचालय में साफ सफाई एवं पानी की व्यवस्था के संबंध में भी कैदियों से फीडबैक प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने कारा अधीक्षक, रविशंकर तिवारी को कैदियों की असुविधाओं को कम करते हुए जेल मैनुअल के हिसाब से पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। डीएम ने कैदियों से मिलने आने वाले मुलाकातियों के अनुश्रवण कर वर्जित सामग्रियों के प्रवेश पर रोक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के समय कारा की व्यवस्थाओं से जिलाधिकारी संतुष्ट दिखे। कैदियों की सुविधाओ के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कारा के अंदर और बाहरी परिसर में साफ सफाई, सुरक्षा के दृष्टिकोण से कक्षपालो की ड्यूटी, समय-समय पर सेफ्टी मॉनिटरिंग हेतु निर्देश दिया है। जिलाधिकारी द्वारा जेल रेडियो “रेडियो रिमझिम” का भी विधिवत उद्घाटन लाल फीता काटकर किया गया। सर्वप्रथम, डीएम ने इसके सम्मान में बिहार गीत चलाकर इसकी शुरुआत की। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कैदियों को संबोधित करते हुए बताया की यह पटल के माध्यम से कैदियों के मनोरंजन, नैतिक उत्थान, बंदियों के रचनात्मकता में विकास आदि में सहायक साबित होग। साथ ही, गृह विभाग के महत्वपूर्ण निर्देश, सरकारी योजनाओं की जानकारी देने आदि कार्यों में भी प्रयोग किया जा सकेगा। जैल रेडियो का दिन भर की समय सारणी बनी हुई है जिसके अनुसार कैदियों को गायन वादन एव संबोधन का अवसर दिया जाएगा। कार्यक्रम में जिलाधिकारी के साथ कारा अधीक्षक रविशंकर तिवारी, उपाधीक्षक मनोज कुमार सिंह, जेल चिकित्सक, सभी सहायक अधीक्षक व अन्य मंडल कारा कर्मी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button