किशनगंज : कांग्रेस शिष्टमंडल ने किशनगंज सांसद को किया सम्मानित
लोकसभा में कांग्रेस का विहिप बनाये जाने एवं लोकसभा के पटल पर बेबाक़ी से किशनगंज लोकसभा के अहम मुद्दे को सरकार के सामने रखने पर किशनगंज कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस शिष्टमंडल ने बुके और सॉल ओढ़ाकर किशनगंज सांसद को सम्मानित कर बधाई दिया
किशनगंज, 14 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सांसद डा. मो. जावेद आजाद को लोकसभा में कांग्रेस का विहिप बनाये जाने एवं लोकसभा के पटल पर बेबाक़ी से किशनगंज लोकसभा के अहम मुद्दे को सरकार के सामने रखने पर किशनगंज कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस शिष्टमंडल ने बुके और सॉल ओढ़ाकर किशनगंज सांसद को सम्मानित कर बधाई दिया। इस दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष मो. आजाद साहिल, कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, कांग्रेस अल्पसंख्यक ज़िलाध्यक्ष शमशीर अहमद दारा, वरिष्ट समाजसेवी जाहिदुर्रहमान, कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष सफ़ी अहमद, ज़िला महासचिव आदर्श कुमार साह, युवा कांग्रेस ज़िला संयोजक वसीम अख़्तर, पूर्व युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सरफ़राज़ ख़ान, कांग्रेस नगर सचिव मो. तनवीर, कांग्रेस नेता मो. नासिर, कांग्रेस नेता मो. शाहजहां आदि मौजूद रहे।