किशनगंज : राष्ट्रीय शतरंज में भाग लेने हेतु दिव्यांशु गुरुग्राम रवाना
देश के सर्वोच्च-स्तरीय इस सीनीयर शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के होनहार उदीयमान खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह को अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है
किशनगंज, 14 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आरपीएस इंटरनेशनल स्कूल गुरुग्राम, हरियाणा में 17 अगस्त से 61वीं राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता प्रारंभ है, जिसका समापन 27 अगस्त को होगा। इस संदर्भ में विदित हो कि देश के सर्वोच्च-स्तरीय इस सीनीयर शतरंज प्रतियोगिता में अपने जिले के होनहार उदीयमान खिलाड़ी दिव्यांशु कुमार सिंह को अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस सूत्र में इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में भाग दिलवाने हेतु भाजपा के जिलाध्यक्ष तथा जिला शतरंज संघ के संरक्षक सुशांत गोप ने दिव्यांशु को बुधवार के दिन अपने गंतव्य की ओर रवाना किया।उपरोक्त जानकारी संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ, खिलाड़ी के कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने कहा कि संघ के लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा प्राप्त प्रशिक्षण से समृद्ध होकर दिव्यांशु आज इस 30 लाख रुपए की इनामी राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में शामिल होने में सक्षम हुए हैं। जिला शतरंज संघ परिवार के डा. दिलीप कुमार जायसवाल, युगल किशोर तोषनीवाल, त्रिलोक चंद्र जैन, आंची देवी जैन, डा. राजकरण दफ्तरी, डा. इच्छित भारत, ए कविता जूलियाना, धनंजय जायसवाल सहित दर्जनों शुभचिंतकों ने इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने हेतु दिव्यांशु को बधाई दी है।