District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जुलजुली स्तिथ “सुरक्षित स्थान” का किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला निरीक्षण समिति द्वारा जुलजुली संयुक्त श्रम भवन के पास अवस्थित “सुरक्षित स्थान” किशनगंज का निरीक्षण किया गया। उल्लेखनीय है कि सुरक्षित स्थान किशनगंज में जघन्य अपराधों में आरोपित अथवा दोषसिद्ध 16-21 आयुवर्ग के किशोरों को आवासित कराया जाता है। निरीक्षण के क्रम में सुरक्षित स्थान में 43 किशोर आवासित पाए गए। डीएम के द्वारा सभी किशोरों से वार्ता कर गृह की सुविधाओं की जानकारी ली गई। किशोरों को पढ़ाई, खेलकूद आदि में रुचि रखकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करने की हिदायत दी गई। उनसे संस्थान में भोजन एवं अन्य प्रबंध की जानकारी ली गई। डीएम के द्वारा गृह के अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि नैतिक शिक्षा की पुस्तकें सभी किशोरों को उपलब्ध कराई जाए। उन्हें कला, शतरंज आदि की प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश दिया। साथ ही स्किल डेवलपमेंट से संबंधित प्रशिक्षण कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित सिविल सर्जन को नियमित चिकित्सा जांच हेतु चिकित्सक की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के समय समिति के सदस्य सचिव सहायक निदेशक बाल संरक्षण रविशंकर तिवारी, डीपीओ शौकत अली, बिपिन बिहारी, सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर, पुलिस निरीक्षक विनय कुमार, सीपीओ राजीव रंजन गराइन भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!