District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बिहार कर्मचारी चयन आयोग प्रारंभिक परीक्षा 15 केंद्रों पर आयोजित, डीएम ने विभिन्न परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शुक्रवार को जिलाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बिहार कर्मचारी चयन आयोग पटना के द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2022 के निमित्त शहर भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे। नेशनल हाई स्कूल, लाइन उर्दू मध्य विद्यालय पहुंचकर परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था का उन्होंने जायजा लिया। विदित हो कि बिहार कर्मचारी आयोग, पटना द्वारा आयोजित तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा 2022 दिनांक 23 दिसंबर एवं 24 दिसंबर को जिले में 15 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को प्रथम पाली पूर्वाहन 10 बजे से अपराहन 12:15 बजे तक। द्वितीय पाली अपराहन 2 बजे से अपराहन 4:15 बजे तक। सभी परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं भयमुक्त वातावरण में परीक्षा संपन्न की गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर बायोमैट्रिक अटेंडेंस, जैमर, वीडियोग्राफी की समुचित व्यवस्था की गई थी। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। फ्रिस्किंग के पश्चात ही परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेश कर पाए। सभी संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी गण द्वारा अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन सुनिश्चित किया गया। जिला नियंत्रण कक्ष से परीक्षा की पुरी मुस्तैदी के साथ मॉनिटरिंग की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!