अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : दो गज की दूरी है जरुरी, किसी को दिखाने या छुपाने के लिए नहीं, खुद और अपने परिवार को इस महामारी से बचाने के लिए:-कुमार आशीष

सतर्क रहें, सावधान रहें, सुरक्षित रहें, अफ़वाहों से दूर रहें, प्रशासन के दिए गए निर्देशों का हमेशा पालन करें:-पुलिस कप्तान किशनगंज

आइये, इस अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाएं, कोरोना को दूर भगाएँ।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस कप्तान कुमार आशीष ने अपील की है।कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में सरकार के दिए निर्देश का पालन करते सोशल डिस्टेंस को भी अपनाने की अपील की है।श्री कुमार ने बताया कि बीती रात से किशनगंज जिले में कोरोना संक्रमित के कुल 17 नए मामले सामने आए हैं।सभी प्रवासी श्रमिक बंधु है।जिले में कोरोना संक्रमित मरीज की संख्या वर्तमान में कुल 31 हुई, जिसमें से 14 ठीक होकर घर जा चुके हैं।वर्तमान में सिर्फ यही 17 नए केस जो आये हैं, वही एक्टिव केस है तथा बेहतर सुविधाओं के साथ MGM केयर सेण्टर में इलाजरत हैं।तीन दिन पहले जांच के लिए मजदूरों का सैम्पल भेजा गया था।सोमवार की देर रात्री संक्रमित मजदूरों का जांच रिपोर्ट एक्टिव आया।श्री कुमार ने कहा की बिहार में कोरोना के जन-संक्रमण का दौर शुरू हो चुका है।इस स्थिति में कोरोना को रोकने के लिए जन-जन की भागीदारी बहुत जरूरी है, अगर लोग अपने-आप को सुरक्षित रखेंगे, लक्षण होने पर जांच और इलाज के लिए स्वयं आगे आएंगे तो समय रहते मुक्कमल इलाज होगा, और इससे हम इस वैश्विक महामारी का व्यापक प्रसार भी रोक पाएंगे, क्योंकि ट्रांसमिशन की चेन लोगों के जरिए ही फैलती है।सनद रहे की बाहर से हज़ारों की संख्या में प्रवासी श्रमिक बन्धु जिले में प्रवेश कर चुके हैं एवं वर्तमान में भी यह सिलसिला जारी है।उनके स्वास्थ्य की जांच, खान-पान एवं देखभाल के लिए करीब 327 क्वारंटाइन केंद्र जिला प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे हैं।दूसरे राज्यों से आने वाले हमारे प्रवासी मजदूर भाई जिला प्रशासन से छुपकर एवं बिना जांच कराए अपने अपने घरों को ना चलें जाए, इसका ध्यान प्रशासन रख रहा है, आप भी इसकी सूचना अविलम्ब हमें दें।गाँव-समाज में बिना जांच कराये और क्वारंटाइन किये व्यक्ति को ना रहने दें..ये प्रवृति यकीनन मजदूरों के परिवार, समाज एवं सभी जिला वासियों के लिए घातक साबित हो सकती है।इसलिए मोह-ममता में ना पड़ें।हमें पता नहीं है कि जो लोग आ रहे हैं, कोरोना के मामले उनकी स्थिति क्या है।वैसे तो प्रशासन अपना काम बखूबी कर रही है पर यकीनन ये परिस्थितियां अभूतपूर्व है, फिर भी मानवता को बचाने के लिए प्रशासन पूरी शक्ति के साथ कार्य कर रहा है।इसलिए किशनगंज जिले के सभी निवासियों को बहुत ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है एवं अत्यंत जरूरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले।विभिन्न शर्तों पर दूकान/बाज़ार खुल गए हैं पर अपनी हिफाज़त करना आपके हाथ ही है।प्रशासन के बताये गए सभी नियमों का पालन करें, सतर्कता और विशेषकर दो-गज-की-दूरी-है-जरुरी जैसे नियम ही कोरोना से बचाव के सशक्त माध्यम है।कोरोना की गंभीरता को समझें, लापरवाही भारी पड़ सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button