अपराधब्रेकिंग न्यूज़

चेकिंग के क्रम में गेट नंबर 4 के समीप लावारिस हालत में ट्रॉली बैग बरामद (बैग के अंदर सराब बरामद.)

त्रिलोकी नाथ प्रसाद – विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जंक्शन के PF no 01 पर खड़ी गाड़ी संख्या 12310 तेजस एक्सप्रेस से उतर कर बाहर निकल रहे यात्रियों के चेकिंग के क्रम में गेट नंबर 4 के सामने एक्सीलेटर सीढ़ी के पास एक लावारिस हालत में ट्रॉली बैग मिला जिसमें (१)Royal Challenge whisky 750ml का 10 बोतल(२)100 pipers scotch whisky 750ml का 08 बोतल (३)Black Dog scotch whisky 750ml का 01 पीस बोतल जिन सभी पर for sale in Delhi only लिखा हुआ कुल 14.250लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 499/22 दिनांक 28/08/22 धारा 30(a) बिहार उत्पाद संशोधन अधिनियम 2018 अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!