अपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एएलटीएफ प्रभारी संजय ने स्कूल लिखे वाहन से विदेशी शराब किया जप्त

पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में कार्रवाई कर 390 लीटर शराब किया जप्त, स्कूल लिखे वाहन से ले लाया जा रहा था शराबकिशनगंज, 02 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को दो अलग अलग स्थानों में कार्रवाई कर 390 लीटर विदेशी शराब जब्त किया है। शराब के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में ब्लॉक चौक के पास स्कूल लिखे वाहन से 370 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया व्यक्ति सोनू कुमार सुपौल का रहने वाला है। कार्रवाई सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के निर्देश पर एंटी लिकर सेल के प्रभारी संजय कुमार यादव के द्वारा की गई। शराब बंगाल के दालकोला से सुपौल ले जाया जा रहा था। पुलिस की टीम को शराब तस्करी की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद एएलटीएफ प्रभारी संजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ ब्लॉक चौक के पास वाहनों की जांच करने लगे।तभी वाहन के आगे स्कूल लिखी वाहन गुजर रही थी।आशंका होने पर जांच की गई तो वाहन में शराब लोड किया हुआ मिला। पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो शराब को लोड कर मोजाबारी पुल को पार करने को कहा गया था।हालांकि पकड़ा गया आरोपी पुलिस को चकमा देने के लिए बार बार बयान बदल रहा था।दूसरे मामले में एंटी लिकर सेल प्रभारी संजय कुमार यादव ने खगड़ा पेट्रोल पंप के पास से ई-रिक्शा से शराब ले जा रहे दो युवकों को 20 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी विजय सिन्हा व बिक्रम सिन्हा डेमार्केट का रहने वाला है। शराब बंगाल के रामपुर की ओर से लाया जा रहा था। शराब ले जाये जाने की सूचना पर हलीम चौक के पास सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव वाहनों पर निगरानी बरत रहे थे। तभी एक ई-रिक्शा वहां से गुजरी। जिसका बाइक से पीछा किया गया और खगड़ा पेट्रोल पंप के पास खदेड़ कर पकड़ लिया गया। दोनों आरोपी युवक किशनगंज शहर में शराब की डिलिवरी देने वाला था। उक्त कार्रवाई से शराब माफियाओं व पियक्कड़ों में हड़कम्प मच गया।

Related Articles

Back to top button