किशनगंज : आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के निमित सभी अभ्यर्थियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षात्मक बैठक आहूत
सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र विजयराव निंबालकर द्वारा सभी प्रत्याशियों से पृच्छा किया गया कि उन्हें फील्ड में किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों या वाहन संबंधित परमिट की कोई समस्या या प्रचार करने में किसी प्रकार की कोई परेशानियां हो तो उनको इनसे अवगत करवाया जाय

किशनगंज, 18 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोकसभा आम निर्वाचन अन्तर्गत जिले में 26 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित है। स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा कई कार्य किये जा रहे है। इसी क्रम में गुरुवार को सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र विजयराव निंबालकर, एवं पुलिस प्रेक्षक राजेश सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रत्याशियों के साथ समीक्षा बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई। इस बैठक में सामान्य प्रेक्षक राजेंद्र विजयराव निंबालकर द्वारा सभी प्रत्याशियों से पृच्छा किया गया कि उन्हें फील्ड में किसी भी प्रकार की कोई परेशानियों या वाहन संबंधित परमिट की कोई समस्या या प्रचार करने में किसी प्रकार की कोई परेशानियां हो तो उनको इनसे अवगत करवाया जाय। सभी के द्वारा एकमत से यह बताया गया कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्याएं उत्पन्न नहीं हो रही है। बैठक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला के द्वारा सभी को यह निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का कोई सांप्रदायिक भाषण या किसी धर्म विशेष के प्रति विद्वेष ना फैलाये और इसका गरिमा हमेशा बनाये रखें। बैठक में कई दिशा निर्देश भी दिया गया। बैठक में सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक, व्यय अनुसरण प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक, प्रशिक्षु आईएएस, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।