District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : बहादुरगंज प्रखंड परिसर से दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु निकाली गई साईकिल रैली

पी.डबलू.डी. कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिनहाजुद्दीन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती द्वारा हरी झंडी दिखाकर झाँसीरानी चौक होते हुए रसल उच्च् विद्यालय, बहादुरगंज तक के लिए रवाना किया गया

किशनगंज, 18 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी लोकसभा आम निर्वाचन के अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, तुषार सिंगला के निर्देशानुसार गुरुवार को बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत दिव्यांग मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिव्यांग साईकिल रैली बहादुरगंज प्रखंड परिसर से पी.डबलू.डी. कोषांग के नोडल पदाधिकारी मो. मिनहाजुद्दीन तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेन्द्र तांती द्वारा हरी झंडी दिखाकर झाँसीरानी चौक होते हुए रसल उच्च् विद्यालय, बहादुरगंज तक के लिए रवाना किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, बहादुरगंज, बुनियाद केन्द्र किशनगंज, भारत स्काउट गाईड भी शामिल हुए। रैली के उपरांत नोडल पदाधिकारी पीडब्ल्यूडी कोषांग द्वारा रैली में उपस्थित बच्चों के साथ चुनाव पर चर्चा किया गया तथा उन्हें अपने परिवार और आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करने का संदेश दिया गया। साथ ही, उन्हें मतदान से संबंधित जानकारी देते हुए बताया गया की वो लोगों को “वोटिंग रेडी” करें ताकि लोग मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेज पहले ही संधारित कर ले और 26 अप्रैल को सीधे मतदान केंद्र पहुंच सके। वहीं स्वास्थ्य समिति, बहादुरगंज के नटुआपाड़ा एवं पलसमनी तथां किशनगंज प्रखंड के पिछला एवं महिनगॉव पंचायत के मरूआटोली क्षेत्र साथ ही ठाकुरगंज एवं कोचाधामन प्रखंड की आशा फैसिलेटटर, आशा कर्मियों के द्वारा अपने क्षेत्र अंतर्गत आमजनो को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु जागरूक किया गया। पोठिया प्रखंड के बुढ़नई, बुधरा, पनासी, रायपुर और छत्तरगाछ पंचायत में विकास मित्र एवं बी.एल.ओ. के द्वारा अन्य कर्मी के सहयोग से मतदान के प्रति आमजनो के बीच चुनाव चौपाल का आयोजना किया गया। नगर परिषद किशनगंज क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा मतदान हेतु विभिन्न स्थलो पर जागरूकता अभियान चलाते हुए नगर क्षेत्र अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओ द्वारा रंगोली, शपथ ग्रहण एवं रैली के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button