देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य
3 का मिला शव 2 दर्जन डूबे सीएम योगी ने जताया दुख, डीएम संजय कुमार ने मृतकों के घरवालों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का किया एलान…
यमुना नदी में सवारियों से भरी नाव अचानक पलट गई।नाव में 2 दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे।अभी तक 3 लोगों की ही डेड बॉडी बरामद हो सकी है।इनमें 2 बच्चों की बॉडी भी शामिल है।2 महिलाओं, नाविक और 5 बच्चों को बचा लिया गया,जबकि बाकी लोग अभी लापता हैं।सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए मदद और बचाव के निर्देश दिए हैं।जानकारी के मुताबिक हादसा रविवार शाम हुआ।नाव भोपतपुर गांव के सामने से तारापुर यमुना घाट से यमुनापार के घूरपुर स्थित पालपुर घाट की तरफ जा रही थी।नाव पर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे।शाम करीब 6 बजे नाव पालपुर घाट के पास पहुंची ही थी,तभी तेज आंधी आ गई,जिससे नाविक बैलेंस खो बैठा और नाव पलट गई।नाव पर सवार सभी लोग डूबने लगे।घाट पर मौजूद नाविकों की नजर जैसे ही डूबते लोगों पर पड़े, उन्होंने उन्हें बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी।नाविक, 2 महिलाओं और 5 बच्चों को बचा लिया गया।एक और शख्स को भी निकाला गया,लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।काफी देर बाद 2 अन्य बच्चों की भी डेडबॉडी निकाली गई,जो भाई-बहन थे।बाकी लोग अभी भी




लापता हैं।मारे गए बच्चों के पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी दोनों बच्चों को लेकर अपने मायके गई थी,वहां से वापस आ रही थी, तभी ये हादसा हो गया।नाव पर सवार उर्मिला नामक महिला ने बताया कि नाव पर कम से कम 20 से 25 लोग सवार थे।मौके पर एसडीएम और पुलिस की टीम रात से ही गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश में जुटी है।नाव पर 9 बाइक, एक साइकिल और एक आइसक्रीम वाली साइकिल भी लदी थी।रेस्क्यू वर्क के दौरान ये बरामद हुई हैं।नाविक की जान बच गई है, हालांकि वह बुरी तरह जख्मी है, उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।सीएम योगी आदित्यनाथ ने घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं।उन्होंने घटना पर दुख भी जताया है।डीएम संजय कुमार ने मृतकों के घर वालों को 4-4 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है।