झारखंडयोजनाराज्य

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 , 28 जनवरी व 4 फरवरी को पलामू जिले में 17 केन्द्रों पर आयोजित होगी – उपायुक्त

नवेंदु मिश्र

मेदिनीनगर – पलामू उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 के सफल आयोजन को लेकर बैठक की गयी।समाहरणालय के दूसरे तल्ले पर आयोजित इस बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक,अपर समाहर्ता,जिला शिक्षा पदाधिकारी,सेंटर सुपरिटेंडेंट,स्टैटिक दंडाधिकारी,उड़नदस्ता टीम के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।बैठक में उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि यह बेहद महत्वपूर्ण परीक्षा है जिसमें कई छात्र भाग लेंगे।इसके बेहतर संचालन एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए आपसबों को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए काम करने की आवश्यकता है।उन्होंने कहा कि निष्पक्ष और कदाचार मुक्त परीक्षा कराना हम सब की बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने सभी संबंधितों से जेएसएससी प्रतियोगिता परीक्षा के सभी नियमों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करवाने की बात कही।उपायुक्त ने सभी उड़नदस्ता सह गश्ती दंडाधिकारी को निर्देश दिया कि वे परीक्षा तिथि को निर्धारित समय से न्यूनतम दो घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर परीक्षा को कदाचार मुक्त और सुगमता पूर्वक संचालित कराने के लिए सभी तरह के कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।उन्होंने कहा कि सेंटर सुपरिटेंडेंट यह सुनिश्चित करें कि उनकी ओर से कोई चूक ना हो।
पुलिस पदाधिकारी अपने संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में डीसी श्री रंजन ने कहा कि सभी पुलिस पदाधिकारी अपने संबंधित मजिस्ट्रेट के साथ बेहतर समन्वय बनाते हुए परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराना सुनिश्चित करें।उन्होंने डीएसई को एक जिला स्तरीय व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के निर्देश दिये उसमें उड़नदस्ता,स्टैटिक दण्डाधिकारी,नगर आयुक्त,अपर समाहर्ता समेत अन्य को शामिल करने की बात कही।उन्होंने कहा कि सेंटर के आसपास कहीं कदाचार ना हो,यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। जिले में बनाये गये 17 परीक्षा केन्द्र।
28 जनवरी व 4 फरवरी को आयोजित होने वाली झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 को लेकर जिले में 17 केन्द्र बनाए गये है।परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की जाएगी पहली पाली में 8:30 से 10:30,द्वितीय पाली 11:30 से 1:30 बजे वहीं तीसरी पाली में 3 से 5 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा।परीक्षा को कदाचार मुक्त कराया जा सके इसके लिए सभी केंद्रों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button