किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

किशनगंज : कांग्रेस के जावेद ने जेडीयू के मुजाहिद को पछाड़ा, AIMIM के अख्तरूल तीसरे नंबर पर

किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं। बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर और बैसी है। जिसमें 4 सीटों पर आरजेडी और एक-एक सीट पर कांग्रेस और एआईएमआईएम का कब्जा है

किशनगंज, 04 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सीट पर कांग्रेस के मो. जावेद 6785 वोटों से आगे निकल गए हैं। और जेडीयू के मुजाहिद पीछे हो गए है। और AIMIM के अख्तरूल तीसरे नंबर पर रहे। जावेद 164723 वोटों के साथ पहले, जेडीयू के मुजाहिद 157938 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। और AIMIM के अख्तरूल 133818 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 26 अप्रैल को किशनगंज में मतदान हुआ था।

गौर करे कि 14:14: किशनगंज सीट पर कांग्रेस के जावेद 6785 वोटों से पहले नंबर पर आ गए हैं। और जेडीयू के मुजाहिद को पछाड़ दिया है। वहीं AIMIM के अख्तरूल तीसरे नंबर पर हैं।

13:47 PM-किशनगंज सीट पर 6044 वोटों के साथ जेडीयू के मुजाहिद आलम सबसे आगे बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मो. जावेद और तीसरे नंबर पर AIMIM के अख्तरूल ईमान है।

13:01 PM-किशनगंज सीट पर 15125 वोटों के साथ जेडीयू के मुजाहिद आलम सबसे आगे बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मो. जावेद और तीसरे नंबर पर AIMIM के अख्तरूल ईमान है।

12:25 PM-किशनगंज सीट पर 19606 वोटों के साथ जेडीयू के मुजाहिद आलम सबसे आगे बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मो. जावेद और तीसरे नंबर पर AIMIM के अख्तरूल ईमान है।

10:12 AM-किशनगंज सीट पर 8270 वोटों के साथ जेडीयू के मुजाहिद आलम सबसे आगे बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर कांग्रेस के मो. जावेद और तीसरे नंबर पर AIMIM के अख्तरूल ईमान है।

इस सीट पर बीते तीन लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का कब्जा रहा है। 2009 और 2014 में कांग्रेस के मो. असरारुल हक ने इस सीट से जीत दर्ज की थी। और फिर 2019 के चुनाव में कांग्रेस के मो. जावेद ने जीत का परचम फहराया था। 1971 से लेकर 2004 तक इस सीट पर कई बड़े उलटफेर हुए। कभी कांग्रेस, कभी जनता दल और कभी आरजेडी के अलावा 1999 में बीजेपी के शाहनवाज हुसैन ने जीत दर्ज की थी। सबसे पहले 1957 में कांग्रेस के एम ताहिर किशनगंज से सांसद चुने गए थे। 1967 में पीएसपी के लखन लाल कपूर सांसद बने। 1996, 1998 और 2004 के चुनाव में मो. तस्लीमुद्दीन जीत करने में सफल रहे। 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मो. जावेद विजयी रहे थे। उन्होने जेडीयू के प्रत्याशी सैयद महमूद अशरफ को मात दी थी। करीब 65 हजार वोटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे थे। मो. जावेद को 3,67,017 वोट, जबकि जेडीयू के सैयद महमूद को 3,32,551 वोट मिले थे। वहीं तीसरे नंबर पर ओवैसी की पार्टी AIMIM रही थी। 2014 के लोकसभा चुनाव कांग्रेस कैंडिडेट मो. अशरारुल हक को 4,93,461 वोट मिले थे। और विजयी हुए थे, जो करीब 53.15 फीसदी थे। उन्होने बीजेपी के दिलीप कुमार जायसवाल मात दी थी। तीसरे नंबर पर AIMIM के अख्तरुल इमान थे। जो इस बार भी चुनावी मैदान में हैं। किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटें हैं। बहादुरगंज, ठाकुरगंज, किशनगंज, कोचाधामन, अमौर और बैसी है। जिसमें 4 सीटों पर आरजेडी और एक-एक सीट पर कांग्रेस और एआईएमआईएम का कब्जा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button