अपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अररिया आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के सड़क जाम ने ले ली बच्चें की जान…

अररिया:भरगामा से सैफगंज मार्ग पर बुधवार दिनांक-08.01.2019 को सेविका सहायिका द्वारा सड़क जाम के दौरान रूपौली से बरयाही जा रहे टैम्पू पर सवार एक वर्षीय बालक के मौत का मामला सामने आया है।आपको बताते चले कि एक वर्षीय बालक के मौत से टैम्पू पर सवार परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रत्यक्षदर्शी परिजनों को सांत्वना दे रहे थे।जानकारी अनुसार पुर्णिया जिले के रूपौली थानाक्षेत्र के श्रीमता निवासी पिंकू चौधरी की पत्नि अपने एक बिमार पुत्र को लेकर बरियाही स्थित तांत्रिक के पास जा रहा था।इस दौरान सेविका सहायिका संघ के द्वारा अपनी मांग के समर्थन में किये जा रहे सड़क जाम के कारण गाड़ी गंतव्य तक नहीं जा सकी।मृतक के नाना अधिक लाल चौधरी ने बताया कि जामकारी से बिमार बच्चे को लेकर जा रहे टैम्पू को निकलने के लिए काफी आरजू की लेकिन संघ के सदस्य इसके लिए तैयार नहीं हुए।देखते देखते बच्चे की मौत टैम्पू पर जाम स्थल पर ही हो गयी।बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!