पीरो में मुहर्रम पर नहीं निकलेगा ताजिया जुलूस, शांति समिति की बैठक में हुआ फैसला..

पीरो (भोजपुर/गुड्डू कुमार सिंह) मुहर्रम के मौके पर क्षेत्र में शांति और विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर स्थानीय थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।एसडीओ सुनील कुमार और एसडीपीओ अशोक कुमार आजाद की देखरेख में आयोजित बैठक में पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।बैठक में इस वर्ष भी पीरो में मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलुस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया।बैठक में मौजूद अधिकारियों व गणमान्य लोगों ने त्योहार को आपसी भाईचारा और सद्भाव के माहौल में मनाने पर सहमति जताई।बैठक में मुहर्रम के मौके पर नगर और ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित स्थानों पर दण्डाधिकारियों के साथ सशस्त्र बल तैनात किये जाने, समाज में विद्वेष फ़ैलाने की कोशिश करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने समेत कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में पीरो के कार्यपालक पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, मेराज खान, मुजुबुर्रहमान, गुलाम सरवर उर्फ़ दरोगा, ब्रजेश सिंह, मुकेश केशरी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।