किशनगंज : लखविंदर सिंह लक्खा को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर इकबाल सिंह लालपुरा ने दी हार्दिक बधाई

नई दिल्ली/किशनगंज,05 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड तथा केंद्रीय चुनाव समिति के सदस्य इकबाल सिंह लालपुरा ने सरदार लखविंदर सिंह लक्खा को बिहार राज्य अल्पसंख्यक आयोग का उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है।
अपने शुभकामना संदेश में श्री लालपुरा ने कहा कि “यह प्रतिष्ठित जिम्मेदारी श्री लक्खा को राज्य के अल्पसंख्यक समुदायों की सेवा करने और उनके अधिकारों की रक्षा हेतु एक सशक्त मंच प्रदान करेगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि श्री लक्खा अपने अनुभव, समर्पण और सेवा भावना से बिहार में अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु प्रभावशाली कार्य करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, “भारतीय जनता पार्टी के एक समर्पित सदस्य के रूप में लखविंदर सिंह लक्खा का यह योगदान पार्टी की मूल भावना – ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ – को और अधिक मजबूत करेगा।”
श्री लक्खा पूर्व में तख्त श्री हरिमंदिर साहिब, पटना साहिब के उपाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर चुके हैं, जहां उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देने के लिए उल्लेखनीय प्रयास किए। श्री लालपुरा ने कहा कि श्री लक्खा का यह अनुभव अंतरधार्मिक समन्वय और सामाजिक न्याय को सुदृढ़ करने में मदद करेगा।
उन्होंने अंत में कहा, “मैं श्री लक्खा की इस नई भूमिका में सफलता की कामना करता हूं और आशा करता हूं कि वे अल्पसंख्यक समुदायों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में सफल होंगे।”यह नियुक्ति किशनगंज सहित पूरे बिहार में अल्पसंख्यक समुदायों के लिए आशा और सशक्तिकरण का प्रतीक मानी जा रही है। पार्टी और समुदाय दोनों में इस नियुक्ति का स्वागत किया गया है।