किशनगंज : शिक्षिका से 3 लाख रुपये छिनतई मामले की जांच शुरू
गुरुवार को लोहारपट्टी रोड करबला चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला शिक्षिका मीनू कुमारी से 3 लाख रुपये छीन लिया था।महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार थी
किशनगंज, 29 मार्च (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के करबला चौक के पास महिला शिक्षिका से तीन लाख रुपये छीन लिए जाने के मामले की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। मामले में पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला गया है। जिस बैंक से रुपये निकाले गए हैं पुलिस ने वहां का भी सीसीटीवी फुटेज देखा है। हालांकि घटना स्थल के आसपास व बैंक के सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को कुछ फुटेज हांथ लगे हैं। जिसके आधार पर पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी हुई है। दोनों बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक पर सवार थे। हालांकि जांच को लेकर पुलिस कार्रवाई को गोपनीय रख रही है। पुलिस अपने स्तर से बारीकी से मामले की पड़ताल कर रही है। वही घटना के बाद से ही शहर में पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गई है। पुलिस लगातार शहर के भीड़ वाले इलाकों में गश्त लगा रही है। यहां गौर करे की गुरुवार को लोहारपट्टी रोड करबला चौक के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला शिक्षिका मीनू कुमारी से 3 लाख रुपये छीन लिया था।महिला अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार थी। महिला मीनू कुमारी बहादुरगंज प्रखंड में शिक्षिका है। अपने पति के साथ एसबीआई और अस्पताल रोड में बैंक ऑफ बड़ौदा से रुपया निकाल कर अपने मोतीबाग स्थित घर जा रही थी। तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।