ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भारतीय मानक ब्यू,रो द्वारा पश्चिम चंपारण जिले के दो विद्यालयों में स्टैंयडर्ड क्लाब के सदस्य छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया

भारतीय मानक ब्यूररो ने पूरे देश के स्कू‍लों में स्टैं्डर्ड कल्बोंे का किया है गठन

बिहार के 38 जिलों के 56 स्कू‍लों में बनाया गया है क्लाब

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-भारतीय मानक ब्यूररो, पटना शाखा कार्यालय ने आज (10 मई 2023) पश्चिम चंपारण जिले के दो विद्यालयों सहकारी परियोजना गर्ल्स हाई स्कूल, पथखौली, बगहा, पश्चिम चंपारण एवं +2 कमल साह एसएस स्कूल, नौतन, पश्चिम चंपारण में स्टैं डर्ड क्ल ब के सदस्यस छात्र-छात्राओं को मानक के प्रारूप को उदाहरण सहित समझाया गया ।

मौके पर बीआईएस इतिहास, गतिविधियों के साथ-साथ मानकीकरण के उद्देश्य को पॉवरपॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से समझाया गया। सदस्य छात्र-छात्राओं के बीच स्टैं्डर्ड राइटिंग कम्पीाटीशन का आयोजन भी किया गया।

यह गतिविधि भारतीय मानक ब्यू रो द्वारा पूरे देश के स्कू-लों में गठित स्टैं्डर्ड कल्बोंग के मद्देनजर किया गया। गठित स्टैं डर्ड कल्बों में विज्ञान के शिक्षक को मेंटर बनाया गया है एवं छात्र-छात्राओं को मेम्बगर बनाया गया है। बिहार के 38 जिलों के 56 स्कू लों में क्लवब बनाया गया है एवं आगे और कई स्कूालों क्‍लब बनाए जाएंगें।

इसी क्रम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्कूजल के प्राचार्य, शिक्षक, मेंटर एवं भारतीय मानक ब्यूकरो के अधिकारी उपस्थिेत थे। छात्र-छात्राओं के बीच उत्सा हबर्द्धन के लिए स्टैंाडर्ड राईिटंग के लिए पुरस्कामर भी दिए गए।

Related Articles

Back to top button