ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

जयनगर प्रखंड के अंतर्गत वर्षो से बंद पड़े देवधा मध्य,देवधा उत्तरी,धमियाँपट्टी और बैरा स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित प्रखंड के सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों को चालू करने और डाक्टरों का नियमित उपस्थित व दवाओं की व्यवस्था करने की मांग को लेकर दिया धरना भाकपा माले।

सुरेश कुमार गुप्ता:-स्वास्थ्य उप केंद्रों सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को कागज पर ही कार्यरत दिखा कर प्रत्येक वर्ष लाखों की राशियों का करते हैं बंदरबांट के व्यवस्था में सुधार के लिए जनसंघर्ष तेज करने का आह्वान – भूषण सिंह

धरना में दर्जनों लोगों के साथ साथ कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिए और अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर के द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी मनरेगा PO को मांग समर्पित किया गया और देवधा थानाध्यक्ष रमेश शर्मा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि भूषण प्रसाद और स्वास्थ्य प्रबन्धक महेश कुमार मौजूद थे ।
जयनगर, भाकपा माले जयनगर के द्वारा जयनगर प्रखंड के अंतर्गत वर्षो से बंद पड़े देवधा मध्य , देवधा उत्तरी , धमियाँ पट्टी और बैरा स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को नियमित चालू करने और डाक्टरों के उपस्थिती एवं दवाओं का व्यवस्था करने की मांग को लेकर देवधा मध्य स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर अपने दर्जनों समर्थकों और सहयोगियों के साथ प्रखंड सचिव भूषण सिंह के नेतृत्व में विशाल धरना दिया गया।
स्थल आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने कहा कि जयनगर के अंतर्गत देवधा मध्य , देवधा उत्तरी , धमियाँ पट्टी और बैरा स्वास्थ्य उप केंद्र सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सहित प्रखंड के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों का आम जनता खासकर कमजोर वर्गो को स्वास्थ्य सेवा मुहैया करने हेतु वर्षो पूर्व सरकार के द्वारा लाखों रुपया के लागत से निर्माण कराया गया था , लेकिन स्वास्थ्य पदाधिकारियों के जनविरोधी नीतियों व व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण उक्त संस्थान को कागज पर ही चलाया जा रहा है। जिसके कारण उक्त संस्थान लावारिस स्थिति में देखा जा रहा है और आम जनता खासकर गरीब-दलित , मजदूर तथा मजबूर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएँ से बंचित होना पड़ रहा है , तथा प्रत्येक वर्ष लाखों की राशि के साथ –साथ लाखों रुपया का स्वास्थ्य सामग्रियों भी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों को संचालित करने हेतु दिया जाता है। लेकिन स्थानीय स्वास्थ्य पदाधिकारी के द्वारा कागज पर ही उक्त सस्थानों को कार्यरत दिखा कर सरकार के द्वारा दिए जा रहे राशियों का बंदरबांट करने का काम किया जा रहा है। इस धरना के माध्यम से जयनगर के सभी ग्रामीण क्षेत्रों के बन्द पड़े सभी स्वास्थ्य उप केन्द्रों को चालू कर नियमित डाक्टरों और सभी प्रकार के दवाओं की व्यवस्था करने की मांग किया गया यदि एक सप्ताह के अंदर ग्रामीण क्षेत्रों के सभी स्वास्थ्य उप केंद्रों को यदि चालू नहीं किया गया तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयनगर पर अनिश्चित कालीन अनशन चलाने की घोषणा किया गया । स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर वीरेंद्र कुमार के द्वारा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सह मनरेगा प्रोग्राम पदाधिकारी कृष्ण कुमार एवं देवधा थानाध्यक्ष रमेश शर्मा मौजूद थे और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रवि भूषण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबन्धक महेश कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया धरना को संबोधित एवं समर्थन किए भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री नरेश ठाकुर रशीद अंसारी नजाम अवधेश राय शिबो देवी महेंद्री देवी रानी देवी दाना देवी मनोज सिंह धनेश्वर पासवान देवधा उत्तरी सरपंच सुजीत साह हसलेन अबुल राईन साविर मनीष झा भाकपा के शहर मंत्री शवण साह सहायक मंत्री जहांगीर रजौली पंचायत के पूर्व मुखिया राजू पंजियार चंद्र देव सिंह सहित अन्य लोगों ने संबोधित किए।

Related Articles

Back to top button