प्रमुख खबरें

*दोपहर -शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*जापान को पीछे छोड़कर भारत चौथी बड़ी इकोनॉमी बना: 2028 तक तीसरे नंबर पर होंगे; अब केवल अमेरिका, चीन, जर्मनी भारत से आगे*

*1* मन की बात का 122वां एपिसोड, मोदी बोले- ऑपरेशन सिंदूर एक सैन्य मिशन नहीं, बदलते भारत की तस्वीर है

*2* बदलते भारत की तस्वीर है ऑपरेशन सिंदूर, सेना ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया; मन की बात में PM मोदी

*3* प्रधानमंत्री ने कहा, ‘ मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार! आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। आक्रोश से भरा हुआ है। संकल्पबद्ध है। आज हर भारतीय का यही संकल्प है, हमें आतंकवाद को खत्म करना ही है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया है, उसने हर हिंदुस्तानी का सिर ऊंचा कर दिया है

*4* पीएम मोदी ने कहा कि हमारे जवानों ने आतंक के अड्डों को तबाह किया, यह उनका अदम्य साहस था और उसमें शामिल थी, भारत में बने हथियारों, उपकरणों और तकनीक की ताकत। उसमें ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संकल्प भी था। हमारे इंजीनियर, हमारे टेक्नीशियन हर किसी का पसीना इस विजय में शामिल है।

*5* पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया पर कविताएं लिखी जा रही थीं, संकल्प गीत गाए जा रहे थे। छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग्स बना रहे थे, जिनमें बड़े संदेश छुपे थे। मैं अभी तीन दिन पहले बीकानेर गया था। वहां बच्चों ने मुझे ऐसी ही एक पेंटिंग भेंट की थी। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है।

*6* भाजपा-NDA के CM-डिप्टी सीएम की बैठक, PM मोदी मीटिंग में पहुंचे; ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत जनगणना, मोदी 3.0 सरकार के एक साल पर चर्चा

*7* ‘जब तक हिंदू खुद मजबूत नहीं होगा, दुनिया में कोई उनकी चिंता नहीं करेगा’, बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

*8* आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइज़र वीकली’ को दिए एक विशेष साक्षात्कार में भागवत ने पड़ोसी देशों में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘जब तक हिंदू समाज खुद मजबूत नहीं होगा, तब तक दुनिया में कोई उनके बारे में चिंता नहीं करेगा

*9* थरूर बोले- मैं सरकार के लिए काम नहीं करता, पाकिस्तान पर कार्रवाई से खुशी हुई; ओवैसी बोले- आतंकवाद पाकिस्तान से शुरू होता है

*10* भारतीय नेवी ने फिर दिखाया समंदर में पराक्रम, समुद्र में डूब रहे लाइबेरियाई जहाज के क्रू को बचाया

*11* यूट्यूबर ज्योति के मोबाइल-लेपटॉप का डेटा रिकवर, वीडियो-चैटिंग डिलीट की थीं; 15 राज्यों की पुलिस पूछताछ की तैयारी में, PAK के लिए जासूसी का केस

*12* निती आयोग: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत; हम जापान से आगे, अब तीसरे नंबर पर आना लक्ष्य

*13* विराट-अनुष्का अयोध्या पहुंचे, रामलला के दर्शन किए, मंदिर परिसर में भी घूमे, हनुमानगढ़ी पहुंचकर लड्डू चढ़ाए

*14* आज पहला मैच, GT vs CSK: जीत से टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी गुजरात, चेन्नई के खिलाफ एक जीत से आगे

*15* आज दूसरा मैच, SRH vs KKR: कोलकाता हेड टु हेड में आगे, अरुण जेटली स्टेडियम में हैदराबाद से दूसरी बार होगा सामना

*16* यूनुस ने अमेरिका को बेच दिया बांग्लादेश, आतंकियों के हाथ में सत्ता; राजनीतिक उथल-पुथल के बीच एक्टिव हुईं शेख हसीना

*17* दिल्ली में आंधी-बारिश, 49 फ्लाइट डायवर्ट, गाजियाबाद में ACP ऑफिस की छत गिरने से SI की मौत;

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!