स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा श्री त्रिवेणी स्वामी मानस महाविद्यालय में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न।…
गुड्डू कुमार सिंह /आरा । तरारी प्रखण्ड के श्री त्रिदंडी स्वामी मानस महाविद्यालय में सत्र 2023/2027 स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण वातावरण में दुसरे दिन की परिक्षा सम्पन। 20 जनवरी से 29 जनवरी तक होने वाली बीए पार्ट वन की परीक्षा के सफल संचालन के लिए महाविद्यालय प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। वीर कुंवर ¨सह विश्वविद्यालय आरा द्वारा संचालित इस परीक्षा केंद्र पर जेबीएस ड्रिगी कालेज डिलियाँ तरारी कॉलेज के 911 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य डा० दयानिधी¨सिंह ने बताया कि पहली पाली में आर्ट्स तथा दूसरी पाली में विज्ञान व वाणिज्य की परीक्षा हुई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की गरिमा के अनुरुप परीक्षा सख्ती से ली जा रही है। नकल पर पूरी तरह नकेल कसने के फरमान का पालन किया जा रहा है। कक्ष नियंत्रकों को निर्देश दिया गया है कि नकल करनेवालों पर कोई रहम नहीं। ऐसे परीक्षार्थियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के इर्द गिर्द निषेधाज्ञा लागू की गई है। इस सख्ती का असर भी यहां दिखा। शांतिपूर्ण माहौल में छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे। प्रर्चाय डा० दयानिधी सिंह लगातार हर कमरे की मॉनीटरिग करते रहे।साथ ही राज रंजन सिंह पूरी मुस्तैद दिखे । परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के बाद बताया कि प्रश्न आसान थे। उत्तर देने में बहुत कठिनाई नहीं हुई।