प्रमुख खबरें

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता के सांस्कृतिक कार्यक्रम में, जिसका आयोजन 23 मई 2024 को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स ,मल्लहचक ,जहानाबाद में किया गया ,का मतदाताओं एवं आम जनों ने भरपूर लुफ्त उठाया।

नवीन कुमार रोशन /इस अवसर पर आप सभी को अवगत कराना चाहेंगे कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलाकार, सुश्री मैथिली ठाकुर जी का आगमन बिहार निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में आज जहानाबाद में हुआ एवं उनकी मधुर प्रस्तुति ने समा बांध दिया ।लोग मंत्रमुग्ध दिखे और फरमाइशों की झड़ी लगी रही ।सुश्री ठाकुर , लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के लिए स्टेट की स्वीप आइकॉन है और बिहार की एक अति सम्मानित प्रेरणादाई व्यक्तित्व है ।इससे पूर्व भी 2019 के निर्वाचन में सुश्री ठाकुर मधुबनी जिला की जिला स्वीप आइकॉन भी रह चुकी है अतः निर्वाचन कार्यो में उनकी सहभागिता पूरे राज्य को बहुत लंबे समय से प्राप्त हो रही है। हिंदी से लेकर मैथिली लोकगीतों की प्रस्तुति एवं बीच-बीच में मतदाताओं का उत्साहवर्धन और 1 जून को घरों से निकलकर मतदान करने की अपील सभी मतदाताओं के मानस पटल पर जरूर अपनी छाप छोड़ेगी एवं जिला प्रशासन इस बात से आश्वस्त है कि इस बार जहानाबाद जिला में मतदान का प्रतिशत बहुत आगे जाएगा।
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे जो इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ-साथ आग्रही की भूमिका में भी थी के नेतृत्व में ,उप विकास आयुक्त ,जहानाबाद, अपर समाहर्ता जहानाबाद , जिला कल्याण पदाधिकारी , नोडल पदाधिकारी , स्वीप सह सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,जहानाबाद,प्रखंड विकास पदाधिकारी जहानाबाद ,बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जहानाबाद, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मोदनगंज ,कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद जहानाबाद ,सभी के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने में सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में हमारे जहानाबाद के स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने भी अपनी प्रस्तुति दी। कथक की नित्यांगना सुश्री दिव्यांशु जी ने बेहतरीन कत्थक के प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। वही अलग-अलग मनमोहन परिधानों में सुसज्जित द विंग्स फाउंडेशन , एन बी किड्स स्कूल ,कोरमा सांस्कृतिक स्कूल के बच्चो ने अपनी मासूम ,मनमोहक एवं प्रेरणादाई प्रस्तुति से मतदाताओं को एक जून को मतदान करने की अपील के साथ-साथ भरपूर मनोरंजन भी किया।
जिला के “स्वीप लोगो” का प्रदर्शन जिला निर्वाचित पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवम मुख्य कलाकार सुश्री ठाकुर के द्वारा किया गया।जिला पदाधिकारी के द्वारा संक्षिप्त अपील मतदाताओं के समक्ष की गई की सहज, सुगम एवम भय मुक्त मतदान की जो व्यवस्था जिला प्रशासन कर चुका है उसमें सब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और 1 जून को मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे। मतदान का अधिकार बहुत ही विशेष है क्योंकि आपको अमीर ,गरीब , जाती, प्रांत सभी चीजों से इतर सभी को एक ही वोट का अधिकार है। लोकतंत्र के इस महापर्व में 36 जहानाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं को जिला प्रशासन बार-बार बारंबार अपील करता है कि एक जून को अपने संबंधी मतदान केंद्रों पर अवश्य जाएं और अपने भाई, बंधुओ ,सहयोगियों ,परिवार सभी को प्रेरित करें और उन्हें भी मतदान केंद्रों तक पहुंचने में मदद करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button