मेरी स्मृति में नंद किशोर जी: तृतीय पुण्य तिथि।…

शशि रंजन सिंह-आज 24 मई है _भाई नंद किशोर जी की पुण्य तिथि। उनकी छवि आज भी मेरे मानस पटल पर चित्रित है। पहली नजर में वे भले ही सख्त इंसान नजर आते थे लेकिन अंदर से बिल्कुल मृदु, सरल एवं बिनोदी। हम कह सकते हैं कि हुबहु नंदकिशोर नाम को सार्थक करता था उनका व्यक्तित्व।
2021ई० का निर्दई कोरोना काल आज भी मुझे याद है। 24मई 2021 हमसबों को ऐसा दर्द दे गया जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकता। इसी दिन हम सबों के अत्यंत प्रिय नंद किशोर जी हम लोगों से बिछुड़कर गोलोकवासी हो गए।corona का दंश वे झेल नहीं पाए और सदा के लिए हम लोगों को बिलखता छोड़ बैकुंठधाम की ओर प्रस्थान कर गए।
23 जनवरी 1960 ई० को सीवान जिला के अफराद गांव में उनका जन्म हुआ था। धन्य है वह भूमि जहां उनका जन्म हुआ और धन्य हैं उनके पिता स्व० शिवजी प्रसाद सिंह एवं उनकी माता स्व ० गुलाबी देवी जिनको नंद किशोर जी जैसा पुत्ररत्न प्राप्त हुआ।
फार्मेसी की डिग्री लेने के बाद अपने प्रिय साला संजय जी के साथ पटना में Asklepios Remedies Pvt Ltd नामक एक दवा फैक्ट्री खोली। इस कंपनी