ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

ठाकुरगंज : उपस्वास्थ्य केंद्र के कार्य पूर्ण होने के महज दो-चार दिन में ही दीवार की गेट में आई दरार

स्थानीय लोगो ने कहा-इससे पूर्व भी घटिया सामग्री से तातपौआ पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र का कार्य हुआ लेकिन आज तक कार्यवाही नजर नहीं आई

  • इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे का हाल क्या होगा ?

किशनगंज, 20 जून (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत मालिनगांव पंचायत में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मती का कार्य हुआ जिसमें उप स्वास्थ्य केंद्र को मूलभूत सुविधाओं से पूर्ण किया गया। कार्य पूर्ण होने के महज दो-चार दिन में ही दीवार की गेट में दरारें आने लगी, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि आगे का हाल क्या होगा ?

सूत्र ने जानकारी देते हुए बताया कि उप स्वास्थ्य केंद्र के मरम्मती सहित इत्यादि मूलभूत कार्य किया गया जिसका महज दो-चार दिन ही हुआ है और दीवार में दरार आ गई। ग्रामीणों से भी इसके बारे में पूछने का प्रयास किया गया परंतु ऑफ कैमरा कुछ लोगों ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि कार्य घटिया हो या अच्छा किसी को क्या फर्क पड़ता है कार्य अगर घटिया भी हुआ है तो कार्रवाई होने वाली तो है नहीं, क्योंकि इससे पूर्व भी घटिया सामग्री से तातपौआ पंचायत के उप स्वास्थ्य केंद्र का कार्य हुआ लेकिन आज तक कार्यवाही नजर नहीं आई। इसलिए कुछ भी कैमरे के सामने बोल कर हम बदनाम नहीं होना चाहते।

Related Articles

Back to top button