किशनगंज : SP की अध्यक्षता में पुलिस केन्द्र, में कार्यों की समीक्षा की गयी एवं उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के वर्दी की जांच की गई।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, बुधवार को पुलिस कप्तान एनामुल हक मेगनु की अध्यक्षता में पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय एवं परिचारी प्रवर, किशनगंज की उपस्थिति में पुलिस लाइन में कार्यों की समीक्षा की गयी, साथ ही सभी पुलिस केन्द्र में उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों के वर्दी की भी जांच की गयी। SP एनामुल हक मेगनु ने कार्यरत कर्मियों से उनके कार्याें के बारे में जानकारी ली एवं उनसे सुझाव भी लिया गया। साथ ही बैरक की साफ-सफाई का जायजा पुलिस कप्तान के द्वारा लिया गया। समीक्षा के दौरान SP श्री मेगनु ने निर्देश दिया कि सभी शाखाओं में काम करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी ससमय उपस्थित रहेंगे एवं सभी पुलिस मैनुअल में दिये गये निर्देश के तहत ही वर्दी का धारण करेंगे। सभी कार्यालयों के बाहर संबंधित विभाग का नाम, शाखाओं का नाम आदि स्पष्ट अक्षरों में अंकित करेंगे। इसे उपस्कर प्रभारी सुनिश्चित करायेंगे। SP ने सप्ताह में एक दिन परिचारी प्रवर के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय की उपस्थिति में परेड एवं ड्रील कराये जाने का निर्देश दिया।
SP ने कहा कि सप्ताह में एक दिन सभी पुलिसकर्मी दो घंटे का श्रमदान करेंगे। पुलिस केन्द्र के बैरक, ग्राउंड तथा कार्यालय आदि को साजो समान से सुसज्जित करेंगे। सभी शाखा प्रभारी अपने-अपने शाखा के कार्याें से संबंधित पंजियों को अद्यतन रखेंगे एवं किसी भी तरह का अवकाश लेने हेतु संबंधित पदाधिकारी को पत्र हस्तगत कराते हुए अधोहस्ताक्षरी के समक्ष उपस्थापित करेंगे। पुलिस केन्द्र में पुलिस डॉक्टर की उपस्थिति में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का जांच कराया गया। साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया कि अपनी ड्युटी के दौरान कोरोना संबंधी सरकारी नियमों का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग कर अपने कर्त्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस संबंध में पुलिस डॉक्टर द्वारा पुलिस कर्मियों को भी सुझाव दिया गया।