अपराधठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : ओवरलोड वाहनों के परिचालन से सड़क हुई खराब

इंट्री माफिया के गुर्गे जगह जगह सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाने का धंधा चला कर अपनी जेब को गरम कर रहे है और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे है

किशनगंज, 20 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज शहर में ओवरलोड वाहनों के परिचालन के कारण सड़क धंस गई। आय दिन ओवरलोड वाहनों के परिचालन के कारण जाम की समस्या, सड़क खराब की समस्या के साथ साथ सरकारी राजस्व में भी प्रतिदिन चुना लग रहा हैं। एंट्री माफिया के गुर्गे जगह जगह सक्रिय होकर ओवरलोड वाहनों को पास करवाने का धंधा चला कर अपनी जेब को गरम कर रहे है और सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंचा रहे है। बीते दिनों ओवरलोड मामले में खनन विभाग द्वारा वाहनों पर कार्रवाई करते हुए फाइन भी किया गया, इसके बाद भी ओवरलोड वाहनों का परिचालन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मामले में उच्च स्तरीय जांच की आवश्यकता है ताकि पता चल सके कि किसकी संलिप्ता के कारण ये काला धंधा चल रहा। गौर करे कि बीते कई दिनों से लगातार ओवरलोड से सम्बंधित खबरे प्रकाशित हो रही है। किंतु कार्रवाई कही नजर ही नही आ रही है। हां खानापूर्ति की बात करे तो वो नजर आ रही है। खबर के माध्यम से पूर्व में बताया गया था कि ओवर लोड के कारण सड़के खराब हो रही है और धंसने लगी है। जो कि सड़क खराब भी हुई, सड़क धंस भी गई और सरकारी राजस्व पर चुना भी लगा। पर कार्रवाई अभी कोशो दूर है। गौर करे कि जब तक उच्च स्तरीय जांच व कार्रवाई इन इंट्री माफियाओं पर नही होती तब तक खबर रोज प्रकाशित किया जाता रहेगा।

Related Articles

Back to top button