किशनगंज : डेरामारी, डोहर एवं नटुआपाडा में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों का डीडीसी ने किया निरीक्षण
गांवों में घर-घर से कचरा उठाव, स्वच्छता कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का भ्रमण किया गया
किशनगंज, 20 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को उप विकास आयुक्त, स्पर्श गुप्ता द्वारा पूर्व से लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान से संबंधित लगातार दिये जा रहे निर्देश एवं चेतावनी के आलोक में प्रखंड कोचाधामन के ग्राम पंचायत डेरामारी तथा प्रखंड बहादुरगंज के ग्राम पंचायत डोहर एवं नटुआपाडा में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान गांवों में घर-घर से कचरा उठाव, स्वच्छता कर्मियों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (WPU) का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान घर-घर से कचरा उठाव कार्य नियमित रूप से नहीं होने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई। निरीक्षण के दौरान कचरा उठाते हुए स्वच्छता कर्मी एवं पर्यवेक्षक स्थल पर नहीं पाये गये। निरीक्षण के दौरान WPU के भीतर अपशिष्ट चेम्बरों में विभिन्न प्रकार के कचरे भरे हुये पाये गये जिनका विक्रय एवं प्रबंधन कार्य तथा कम्पोस्ट का निर्माण नही किया जा रहा है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को कड़ी चेतावनी देते हुये नियमित रूप से स्वच्छता कार्य करने एवं WPU पर उपलब्ध कचरों का निर्धारित दर पर विक्रय कर स्वच्छता कार्य हेतु राजस्व संग्रह कर ग्राम पंचायत को उपलब्ध कराने का डीडीसी ने निर्देश दिया। साथ ही WPU में चाहरदीवारी निर्माण, पेवर ब्लॉक कार्य एवं वृक्षा रोपण कार्य कराते हुये Model WPU निर्माण तथा अपशिष्ट प्रबंधन एवं प्रसंस्करण हेतु अन्य गतिविधियों को सुनिश्चित करने एवं नियमित रूप से व्यवहार परिवर्तन से संबंधित गतिविधियों का संचालन करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त निरीक्षण के दौरान निर्देशक, डी.आर.डी.ए. एंव जिला समन्वयक, एल.एस.बी.ए. उपस्थित रहे।