झारखंडयोजना

विद्यार्थियों ने रंगोली एवं पेंटिंग से दिया योग दिवस मनाने का संदेश

योग दिवस के मौके पर जीएलए कॉलेज, मेदिनीनगर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन।केंद्रीय संचार ब्यूरो की दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन 20 को। 20 और 21 जून को 134 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंपस में चित्र प्रदर्शनी का होगा आयोजन।

केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, डालटनगंज के द्वारा योग दिवस से पूर्व जीएलए कॉलेज मेदिनीनगर में योग दिवस का महत्व समझाने के लिए प्री प्रोग्राम के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महाविद्यालय में क्विज, रंगोली, भाषण एवं पेंटिंग प्रतियोगिताएं हुईं।

प्रतियोगिताओं से पूर्व विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आई.जे खलखो ने कहा कि योग दिवस की पहचान भारत की पुरातन परंपरा से है। हम सभी को जीवन की दिनचर्या में योग जरूर शामिल करना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील करते हुए अग्रिम शुभकामनाएं दीं। क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव कुमार पुष्कर ने प्रतिभागियों को इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि दुनिया योग के कारण दुनिया भारत से प्रभावित हो रही है। इस वर्ष की थीम योगा फॉर वसुधैव कुटुंबकम एवं घरेलू थीम हर आंगन योग है।

महाविद्यालय में आयोजित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन में शिक्षक संतोष मिश्रा एवं संजय बाड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जबकि अन्य शिक्षकों ने मूल्यांकन में योगदान दिया। क्षेत्रीय प्रचार सहायक मनोज कुमार ने कार्यक्रम के समन्वय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2023 के मौके पर केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा 134 वीं वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंपस में दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी लगाई जा रही है। प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथियों द्वारा सायं 5:00 बजे किया जाएगा। प्रदर्शनी देखने के लिए प्रवेश नि:शुल्क है।

21 जून को प्रतिभागियों को मिलेगा पुरस्कार

जीएलए कॉलेज में आयोजित विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को 21 जून को प्रातः 6:00 बजे 134 वी वाहिनी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कैंपस में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button