तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर : आज जुगसलाई यातायात थाना और पावर प्लांट जुगसलाई के सिक्योरिटी बल के द्वारा सयुक्त रूप से कार्यक्रम चलाया गया जिसका उद्देस्य पावर प्लांट के सामने के रोड पर जाम से निजात दिलाना है। अभी बच्चों का गर्मी छूटी है अक्सर देखा जाता है की पावर प्लांट के कर्मियों और बच्चों का स्कूल का समय एक होने के कारण यहा हमेशा जाम हो जाता था । पावर प्लांट के कर्मियों द्वारा यहा बेतर्तिब तरीके से गाड़ियाँ लगाने और फुटपाथ पर फल के ठेला लगाने के कारण यहा भीषण जाम लगता था जो अक्सर अखबार मे भी छपता था। आज फलो का ठेलो को हटाया गया साथ हि जो भी गाडी खड़ी किये है उनको फाइन किया जायेगा जब 4:30 मे उनकी छुट्टी होगी टाटा सिक्योरिटी से पुष्पेंद्र कुमार एवं अभीषेक कुमार सिंह उपस्थित थे
