District Adminstrationठाकुरगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : अजगर सांप को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की उमड़ी भीड़।

किशनगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत तातपौवा पंचायत के तातपौवा गांव वार्ड नंबर 10 में मोहम्मद अलाउद्दीन के घर के आंगन से बाहर लगे एक वृक्ष की टहनी पर विशाल सांप टहनी को जकड़ कर बैठा हुआ था। अल्लाउद्दीन ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना रविवार के सुबह 9 बजे की है जब वृक्ष में पक्षियों के अत्यधिक चाहकने की आवाज आने लगी तो अल्लाउद्दीन सहित स्थानीय कई लोगों ने देखा कि वृक्ष की टहनी को जकड़ कर एक विशाल सांप बैठा हुआ है जो कि अजगर है। जिसके बाद अजगर सांप की खबर धीरे-धीरे हवा की तरह इलाके में फैल गई और आसपास के गांव के लोग अजगर सांप को देखने के लिए सैकड़ों की तादाद में आने लगे। सांप की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। लेकिन मौसम खराब होने की वजह से मुसलाधार बारिश और मेघ गर्जन होने लगी जिसके बाद सांप हरकत में आ गया और अपने बैठने की जगह को बार-बार बदल रहा था जिसके बाद ग्रामीणों ने ही किसी तरह से सांप को वृक्ष की टहनी से जमीन पर गिराया और फिर कुछ युवाओं द्वारा किसी तरह से सांप पर काबू पाकर सांप को बोरे में बांधकर रखा और वन विभाग का इंतजार करने लगे। खबर लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी नही पहुँचे थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!