ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
पटना जंक्शन :-विशेष चेकिंग अभियान के दौरान भारी मात्रा में शराब बरामद….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद’:-आज दिनांक 24 .10.2022 को विशेष चेकिंग के क्रम में पटना जं0 प्लेटफार्म संख्या 2 मध्य सीधी के पास लावारिस हालत में एक सफेद प्लास्टिक बोरा में रखा (1) Contessa xxx rum 750 ml का10 बोतल (2)8 pm Barmuda xxx rum 750 mlका 3बोतल कुल 9.750लीटर अबैध अंग्रेजी शराब लावारिस हालत में बरामद हुआ । इस संदर्भ में रेल थाना पटना जंक्शन कांड संख्या 615/22 दिनांक 24-10-2022 धारा – 30(a) बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 अज्ञात के विरुद्धअंकित किया गया ।
प्रेषक : पु0नि0 सह थाना अध्यक्ष पटना जंक्शन