अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मधेपुरा : महिला से गाली गलौज करने वाले थानाध्यक्ष सस्पेंड, मधेपुरा एसपी संजय कुमार ने की कार्रवाई..

महिला ने आवेदन में लिखा था कि दारू बेचने वाला खुलेआम कहता है कि वह थाना प्रभारी को 5000 रुपया महीना देता है ताकि उसे पुलिस नहीं पकड़े।इस पर थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए और भद्दी-भद्दी गलियां देने लगे।महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी कई दिनों से शराब का धंधा करता है।

सिंघेश्वर थानाध्यक्ष महेश रजक

मधेपुरा/संवाददाता, मधेपुरा के सिंघेश्वर थानाध्यक्ष महेश रजक को मधेपुरा एसपी संजय कुमार ने निलंबित कर दिया है।महेश रजक ने थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला सरिता देवी के साथ गाली गलौज की थी।जिसका वीडियो वायरल हुआ था।खबर के चलने के बाद मधेपुरा के एसपी ने एसडीपीओ को जांच का जिम्मा सौंपा था।जिसमें उन्हें दोषी पाया गया।महिला से गाली-गलौज के मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने के बाद सिंहेश्वर थाने के थानाध्यक्ष महेश रजक को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है।बता दें कि पूरी घटना जिले के सिंहेश्वर थाना की है।जहां एक फरियादी महिला के साथ थानेदार ने गाली गलौच किया है।शराब बेचने वाले पड़ोसी की शिकायत करने जब महिला थाने पहुंची तो थानाध्यक्ष गंदी गंदी गलियां देने लगे, ये सारी बातें एक कैमरे में कैद हो गईं।मिली जानकारी के मुताबिक मामला रविवार का है।जहां सिंहेश्वर थाना इलाके के रहने वाली एक महिला का आवेदन फाड़ कर फेंक दिया गया।महिला ने आवेदन में लिखा था कि दारू बेचने वाला खुलेआम कहता है कि वह थाना प्रभारी को 5000 रुपया महीना देता है ताकि उसे पुलिस नहीं पकड़े।इस पर थानाध्यक्ष आग बबूला हो गए और भद्दी-भद्दी गलियां देने लगे।महिला का आरोप है कि उसका पड़ोसी कई दिनों से शराब का धंधा करता है।महिला का कहना था कि पुलिस की इस शर्मनाक हरकत पर उसके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए।पुलिस के वरीय अधिकारियों से वीडियो का संज्ञान लेते हुए महिला ने थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की थी।वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया थी।जिसके ऊपर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!