बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले आज संविधान बचाने की कर रहे बात: हिमराज राम।…
मुकेश कुमार/जद (यू0) प्रदेश प्रवक्ता श्री हिमराज राम ने ‘संविधान दिवस’ के मौके पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया वो आज किस मुंह से संविधान बचाने की बात कर रही है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही संविधान के जनक बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए चुनाव में उन्हें हरवाने का काम किया था। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के अड़ियल रवैये से परेशान होकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को कानून मंत्री के पद से इस्तीफा सौंपना पड़ा था।
कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की ही सरकार थी, जिसकी मुखिया स्व. इंदिरा गांधी ने संविधान में बदलाव को लेकर शिक्षाविदों, कानूनविदों और संविधान विशेषज्ञों से राय ली थी। बाद में उनकी असहमति के बाद उन्होंने संविधान में जबरन संशोधन कराए और न्यायपालिका के अधिकारों को कतरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के हिटलरशाही रवैये के चलते लोगों ने उस समय बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिखे संविधान को ‘कांस्टीट्यूशन आॅफ इंडिया’ नहीं कहकर ‘कांस्टीट्यूशन आॅफ इंदिरा’ कहना शुरु कर दिया था।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने संविधान का अपमान करते हुए दलितों और पिछड़ों को सालों आरक्षण से वंचित रखा और उनके अधिकारों पर कुंडली मारकर बैठी रही। साल 1955 में काका कालेलकर आयोग की रिपोर्ट आने के बाद भी कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने इसे कूडे़दान में फेंक दिया जिसके चलते दलितों और पिछड़ों को उनका वाजिब हक नहीं मिल सका। उन्होंने कहा इसी तरह साल 1980 में आयी मंडल आयोग रिपोर्ट को भी कांग्रेस ने दस सालों तक दबाए रखा जिससे शोषितों वंचितों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल सके।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि संविधान बचाने का महज ढोंग करने वाली कांग्रेस को आज तक संविधान दिवस मनाने की याद नहीं आई जबकि वो सालों तक सत्ता में रही। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने सही मायनों में संविधान को सम्मान देने का काम किया और साल 2015 से देश में ‘संविधान दिवस’ मनाए जाने की शुरुआत हुई। कांग्रेस पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि जिस पार्टी ने हमेशा परिवारवादी राजनीति और भ्रष्टाचारी राजनीति को प्रश्रय देने का काम किया वो आज संविधान बचाने के नाम पर सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है।
पार्टी प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आज देश का संविधान पूरी तरह से सुरक्षित है और देशवासियों को उनके सांविधानिक अधिकार प्रदान करने को हमेशा तत्पर है।