राज्य

पोषण माह के तहत हेल्दी बेबी शो तथा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता शपथ, श्रमदान कार्यक्रमों का हुआ आयोजन…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना/औरंगाबाद 26,सितंबर, 2023 भारत सरकार, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो, गया द्वारा मंगलवार (26.09.2023) को औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड मैं दोनों जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पोषण माह 2023 के मुख्य कार्यक्रम से पहले आज हेल्दी बेबी शो का आयोजन गाँव खीरयावां, मल्लाह टोली, मदनपुर, में किया गया। जिसमें सुनीता देवी, मुखिया, मंजू कुमारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, मदनपुर के इलावा महिला पर्यवेक्षक मौजूद थी । हेल्दी बेबी शो में 123 विभिन्न वर्ष के बच्चे शामिल हुए, जिन्हे तीन कैटोग्री के स्वस्थ बच्चों का चयन किया गया, जिन्हे कल प्रखंड मदनपुर, औरंगाबाद में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पुरुस्कृत किया जाएगा ।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अनुग्रह नारायण + 2 उच्च विद्यालय, मदनपुर में स्वच्छता ही सेवा है, अरविन्द ठकराल, मुखिया मदनपुर, हेमलता सिंह, प्रिंसिपल, अनुग्रह+2 उच्च विद्यालय, बलंद इक़बाल, सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ने शपथ दिलाई साथ ही स्कूल के बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में श्रमदान किया गया, इस अवसर पर विभाग की ओर से स्कूल प्रिंसिपल को दो डस्टबिन भेट की गई।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक हेमलता सिंह एवं केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी बलंद इक़बाल ने भी संबोधित किया।विभागीय पंजीकृत सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा स्वच्छता के उपर गीत, संगीत एवं नुक्कड़ नाटक खीरयावां स्वास्थ्य केंद्र में प्रस्तुत किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button