अररिया : डीएम व एसपी ने किया पलासी व जोकीहाट क्वारंटाईंन सेंटर का लिया जायजा..

प्रवासी मजदुरो की शिकायत पर पदाधिकारी को दिए कई दिशा निर्देश’ साथ ही क्वारंटाईंन सेंटर के बाहर चौकिदार को तैनात करने का निर्देश..अररिया/अब्दुल कैय्युम, जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच व एसपी धूरत सायली ने सोमवार को जोकीहाट व पलासी प्रखंड के विभिन्न क्वारंटाईंन सेंटर का जायजा लिया।इस क्रम में उनलोगों ने क्वारंटाईंन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदुरो से वहां की विधि व्यवस्था की जानकारी ली।इस क्रम में मजदुरो द्वारा की गई शिकायत पर स्थानिय पदाधिकारी बीडीओ, सीओ को कई दिशा निर्देश दिए।इस क्रम में उन्होंने क्वारंटाईंन सेंटर पर साफ सफाई रखने, शुद्ध पेय जल की व्यवस्था करने व कमरों में सेनिटाइज करने का निर्देश दिये।इस क्रम में डीएम श्री कुमार ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि इस आपदा की घड़ी में सभी का दायित्व है कि लोगो को जागरूक करें। सोशल डिस्टेंस बनाते हुए लॉक डाउन का पालन करे।इस क्रम में एसपी धूरत सायली ने थानेदार को क्वारंटाईंन सेंटर से बाहर तैनात करने का निर्देश दिए।डीएम व एसपी के आगमन की सूचना पर प्रशासन पूरी हरकत में नजर आए।हाट बाजारों के रास्तों को पूरी तरह क्लियर किया गया था।पलासी चौक पर तैनात पीएसआई राकेश कुमार सिंह व कपलेश्वर साह पूरी फॉर्म में नजर आए।वही पलासी थानेदार प्रकाश व सहायक थानेदार संजय कुमार, जोकीहाट थानेदार विकास कुमार आजाद, बीडीओ अविनाश झा, विजय कुमार, सीओ बिजय कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार, सक्रिय नजर आए।