ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वन के तहत किशनगंज में 1235 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया:-DM

पथ निर्माण से हम ग्रामीण क्षेत्रो तक बुनियादी स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और उनके उत्पादों को बाजार तक पहुंचा सकते : सांसद

  • योजना के तहत चिन्हित 1893 योग्य बसावटों के खिलाफ 1893 पात्र बसावटों को पहले ही हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान किया जा चुका है।

प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय के तहत 263.6 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना को मार्च 2022 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है।

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सड़को के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है। अब प्रत्येक सड़क निर्माण के बाद सड़क के दोनों छोर पौधरोपण किया जाएगा। इस योजना का प्रारंभ हो चुका है, कई सड़क निर्माण के बाद पौधरोपण किया गया है।प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वन के तहत किशनगंज में 1235 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है।किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, राज्य सरकार भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इसी संदर्भ में बुधवार को ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल वन) एवं ग्रामीण कार्य विभाग (कार्य प्रमंडल द्वितीय) के द्वारा रुईधासा मैदान स्थित ग्रामीण कार्य विभाग कार्यालय कैम्पस में कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ. जावेद आजाद थे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश, ठाकुरगंज कांग्रेस विधायक सऊद आलम, डीडीसी मनन राम के अलावा अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद डॉ. जावेद आजाद ने कहा कि किसी भी जिला का विकास अच्छी सड़क, पुल-पुलिया पर टिका है। अगर हमारा ग्रामीणों तक संपर्क पथ नहीं होगा तो हमे उन तक सरकार की योजना को पहुंचाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। पथ निर्माण से हम ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा और उनके उत्पादों के लिए बाजार तक पहुंचा सकते है। वहीं कार्यक्रम में मौजूद जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना वन के तहत किशनगंज में 1235 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है। इस योजना के तहत चिन्हित 1893 योग्य बसावटों के खिलाफ 1893 पात्र बसावटों को पहले ही हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान किया जा चुका है। वहीं प्रधामंत्री ग्राम सड़क योजना द्वितीय के तहत 263.6 किलोमीटर सड़क की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस योजना को मार्च 2022 तक पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय के तहत 221 पथों का चयन कैंडिडेट रोड के रूप में किया गया है। जिसमें 41 पथों जिनकी कुल लंबाई 431 किलोमीटर है को वित्तीय वर्ष 2021-22 में निर्माण हेतु प्रस्तावित है। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन हरियाली अभियान के तहत सड़को के किनारे पौधारोपण किया जा रहा है। अब प्रत्येक सड़क निर्माण के बाद सड़क के दोनों छोर पौधरोपण किया जाएगा। इस योजना का प्रारंभ हो चुका है, कई सड़क निर्माण के बाद पौधरोपण किया गया है। इस दौरान मौके पर ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल वन के कार्यपालक अभियंता संजय कुमार राय, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल द्वितीय के कार्यपालक अभियंता उदय शंकर चौधरी के अलावा अन्य अभियंता व कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button