अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

सुशासन की सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि आम आदमी की बात तो छोड़िये पुलिस प्रशासन से जुड़े लोगों का जीवन भी सुरक्षित नहीं है:-सुभाष यादव

गया/सुमित कुमार मिश्रा, टिकारी अलीपुर थाना में पदस्थापित चौकीदार वीरेंद्र पासवान की हुई हत्या के बाद युवा राजद के प्रदेश महासचिव सुभाष यादव ने सरकार व प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किये है।श्री यादव ने बयान जारी कर कहा कि तथाकथित सुशासन की सरकार में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि आम आदमी की बात तो छोड़िये पुलिस प्रशासन से जुड़े लोगों का जीवन भी सुरक्षित नहीं है।श्री यादव ने कहा कि चौकीदार वीरेंद्र पासवान की हत्या इस निक्कमी सरकार की लचर कानून व्यवस्था का जीता-जागता उदाहरण है।अब ऐसी सरकार की जरूरत बिहार की जनता को नहीं है।चौकीदार के परिवार के प्रति श्री यादव ने संवेदना व्यक्त की है।रविवार की बीती रात गोली मार की गई थी हत्या मखदुमपुर स्थित सर्वोदय उच्च विद्यालय क्वारंटाइन सेंटर पर रात्रि ड्यूटी के लिए तैनात चौकीदार वीरेंद्र पासवान की रविवार की बीती रात सेंटर से महज 200 गज की दूरी पर निमसर पुल के समीप ही गोली मार हत्या कर दी गई थी।हत्या के कारणों का अब तक पता नही चल सका है।हत्या की खबर से क्षेत्र के लोगो मे दहशत व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!