राज्य

गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया तथा दिनांक 13 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-आयुक्त, पटना प्रमंडल, पटना श्री कुमार रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक, केंद्रीय प्रक्षेत्र, पटना श्रीमती गरिमा मलिक द्वारा जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा, सचिव, शिक्षा विभाग श्री बैद्यनाथ यादव, निदेशक, प्राथमिक शिक्षा श्री मिथिलेश मिश्रा एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ आज सायंकाल गाँधी मैदान का निरीक्षण किया गया तथा दिनांक 13 जनवरी, 2024 को आयोजित होने वाले बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा अनुशंसित प्रारंभिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के अध्यापकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया गया। स्थल पर ही अधिकारीद्वय ने समीक्षा बैठक भी की तथा पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया।

आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्रीमती मलिक ने सीटिंग अरेंजमेंट, तकनीकी प्रबंधन, प्रोटोकॉल, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था, चिकित्सा सुविधा, विधि-व्यवस्था संधारण सहित सभी का एक-एक कर निरीक्षण किया तथा संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया।

जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आयुक्त महोदय तथा पुलिस महानिरीक्षक महोदया के संज्ञान में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रबंधों को लाया गया। जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तैयारी अंतिम चरण में है। गाँधी मैदान की साफ-सफाई, पुरूष एवं महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, शुद्ध पेयजल, प्रकाश, साईनेज, तकनीकी प्रबंधन, हेल्थ कैम्प, अग्निशमन, अस्थायी थाना, नियंत्रण कक्ष की स्थापना के साथ-साथ दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु 09 कोषांग २४*७ क्रियाशील है। अभ्यर्थी प्रबंधन कोषांग, मंच प्रबंधन-सह-प्रोटोकॉल कोषांग, तकनीकी प्रबंधन कोषांग, नियुक्ति-पत्र वितरण कोषांग, मूलभूत सुविधा कोषांग, यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था कोषांग, विधि-व्यवस्था कोषांग, आकस्मिक चिकित्सा कोषांग तथा मीडिया कोषांग द्वारा तेज़ी से काम किया जा रहा है।

गेट नं. 10 से वाहन से आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा तथा गेट नं. 4 एवं 5 से पैदल आने वाले व्यक्तियों का प्रवेश होगा। मीडियाबंधुओं का प्रवेश गेट नं. 13 से होगा।

इस कार्यक्रम की ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी करायी जाएगी।

आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्रीमती मलिक ने कहा कि गाँधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम का एक स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल है। सभी पदाधिकारी इसका अक्षरशः अनुपालन करें। गाँधी मैदान में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की पहचान सुनिश्चित की जाए। मैदान में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की फ्रिस्किंग की जाए।

आयुक्त श्री रवि एवं आईजी श्रीमती मलिक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं भीड़ प्रबंधन के मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

आयुक्त श्री रवि ने एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जिला आई टी मैनेजर तथा बेल्ट्रॉन के अधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित रखने का निदेश दिया गया ताकि त्रुटिहीन तकनीकी प्रबंधन सुनिश्चित रहे।

आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मलिक ने कहा कि गाँधी मैदान में उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। अभ्यर्थियों की सुविधा के अनुसार सभी प्रशासनिक प्रंबध किया गया है।

आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मलिक ने कहा कि नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन हेतु सभी पदाधिकारी सुदृढ़ अन्तर्विभागीय तथा अन्तर्कोषांगीय समन्वय स्थापित रखेंगे। साथ ही अन्तर्जिला समन्वय कोषांग को सक्रिय रखेंगे।

आयुक्त श्री रवि एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़-प्रबंधन, सुचारू यातायात तथा विधि-व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। सभी पदाधिकारी इसके लिए सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहेंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button