ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

दिनांक- 02.08.2022 से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में चल रहे इस प्रतियोगिता के सेमिफाईनल मुकाबले में 4 टीमे प्रवेष किया….

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वाधान में जिला प्रषासन पटना द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विद्यालय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालिका अंडर 17 चयन प्रतियोगिता 2022 दिनांक-02.08.2022 से 03.08.2022 तक का पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में आज से शुभारम्भ किया गया।

दिनांक- 02.08.2022 से पाटलिपुत्र खेल परिसर, कंकड़बाग पटना में चल रहे इस प्रतियोगिता के सेमिफाईनल मुकाबले में 4 टीमे प्रवेष किया जो निम्नवत हैः-

1. मुजफ्फरपुर 2. सीवान 3. मुंगेर 4. पष्चिम चम्पारण (बेतिया)
2. प्रतियोगिता का पहला मुकाबला- खगड़िया बनाम कैमूर हुआ जिसमें 0-4 के अन्तर से कैमूर जीत हासील किया।
प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला- कटिहार बनाम किषनगंज हुआ जिसमें 5-0 के अन्तर से कटिहार ने जीत हासील किया।
प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला- जमुई बनाम अरवल हुआ जिसमें 4-0 के अन्तर से जमुई जीत हासील किया।
प्रतियोगिता का चौथा मुकाबला- दरभंगा बनाम पष्चिम चम्पारण हुआ जिसमें 0-2 के अन्तर से पष्चिम चम्पारण ने जीत हासील किया।
प्रतियोगिता का पाँचवा मुकाबला – कटिहार बनाम मुंगेर हुआ जिसमें 0-1 के अन्तर से मुंगेर जीत हासील किया।
प्रतियोगिता का छठा मुकाबला- मुजफ्फरपुर बनाम जमुई हुआ जिसमें 4-0 के अन्तर से मुजफ्फरपुर जीत हासील किया।
प्रतियोगिता का सातवंा मुकाबला- सीवान बनाम कैमूर हुआ जिसमें 4-0 के अन्तर से सीवान ने जीत हासील किया।

इस प्रतियोगिता में श्री पंकज कुमार राज भा0पु0से0 निदेषक-सह-सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया एवं खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया।

साथ ही जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, श्री ओम प्रकाष एवं श्री राजेन्द्र कुमार क्रीड़ा कार्यपालक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने खिलाड़ियों उत्कृष्ट प्रर्दषन करने तथा राज्य, एवं देष का नाम रौषन करने हेतु उत्साहित किया।

इस मौके पर रविषंकर कुमार, हरेन्द्र यादव, मिथलेष कुमार, शषी कुमार सुमन, अरूण हसदा एवं मोहन कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके श्री नंद किषोर प्रसाद पूर्व साई प्रषिक्षक, श्री अभिषेक कुमार, प्रषिक्षक एथेलिटक्स, श्री मुकेष कुमार श्रीवास्तव, श्री किरण कुमार झा, निरज कुमार, सुर्य कान्त, मो0 अफजल आलम धीरेन्द्र कुमार एवं रमेष कुमार एवं सभी प्रतिनियुक्त षिक्षक एवं खेल प्रेमी आदि मौजूद रहे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button