ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
मुखिया प्रत्याशी पद के लिए बिजू पटनायक ने छंतौना पंचायत में माग रहें लोगों से अपने पक्ष में वोट

मंटू कुमार चंद्रवंशी:-नोखा (रोहतास) पंचायत चुनाव के छठे चरण में नोखा प्रखंड के अंतर्गत छतौना पंचायत भावी से मुखिया प्रत्याशी पद के लिए इस बार कांटे की टक्कर देखी जा रही है वक्त पंचायत में मुखिया पद के प्रत्याशी बिजू पटनायक अपने प्रतिदिन कड़ी चुनौती दे रहे हैं छतौना पंचायत के डोर टू डोर गांव में घूम कर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से अपने क्रम संख्या 2 पर ढोलक छाप पर बटन दबाएं में उन्होंने कहा कि इस बार मौका मिला तो छतौना पंचायत में विकास की गंगा बहाने के काम करेंगे उन्होंने वादा किया कि हमें पूर्ण विश्वास है कि इस बार जनता हमें मुखिया बना कर रहेंगे