चरपोखरी :-विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध चरपोखरी थाना मे एक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज 13834 रूपये का लगाया गया आर्थिक दण्ड

गुड्डू कुमार सिंह:-गडहनी। चरपोखरी थाना क्षेत्र के गडहनी बाजार स्थित कृष्णापुरी मोहल्ले मे एलटी लाइन से टोंका फंसाकर विद्युत चोरी करने के विरूद्ध एक पर प्राथमिकी दर्ज।बतादें कि कनीय विद्युत अभियंता विद्युत प्रशाखा गडहनी रवि शंकर शर्मा के नेतृत्व मे टीम गठित कर गडहनी के कृष्णापुरी मोहल्ले मे छापामारी की गई।छापामारी दल द्वारा कृष्णापुरी मोहल्ले के मनोज पाठक पिता सच्चिदानंद पाठक के द्वारा एलटी लाइन से टोंका फंसाकर विद्युत चोरी करते पाया गया।जिसके बाद कनीय विद्युत अभियंता द्वारा चरपोखरी थाना मे प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।कनीय विद्युत अभियंता द्वारा बताया गया कि मनोज पाठक द्वारा विद्युत चोरी के कारण एसबीपीडीसीएल पटना को लगभग 13834 रूपये की राजस्व की आर्थिक क्षति हुई है।छापामारी दल मे राज कुमार राम सारणी पुरूष गडहनी सहित अन्य विद्युत कर्मी शामिल रहे।