किशनगंज : मुहर्रम पर्व को लेकर एसपी के नेतृत्व में शहर में निकला फ्लैग मार्च।
फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से कोरोना नियमों का पालन करते हुए मुहर्रम पर्व आपसी भाईचारा एवं मिल्लत के साथ मनाये जाने एवं गंगा जमुनी तहजीब बरकरार रखने की SP कुमार आशीष ने की अपील।
- SP कुमार आशीष के नेतृत्व में शहर के डे मार्केट, हॉस्पिटल रोड, गांधी चौक, फलपट्टी चौक, मोती बाग कर्बला चौक आदि विभिन्न चौक चौराहो पर फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमे विभिन्न पुलिस बल ने भाग लिया।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाने एवम इस अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के नेतृत्व में शहर के डे मार्केट, हॉस्पिटल रोड, गांधी चौक, फलपट्टी चौक, मोती बाग कर्बला चौक आदि विभिन्न चौक चौराहो पर फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमे विभिन्न पुलिस बल ने भाग लिया। SDM श्री शाहनवाज अहमद नियाजी ने कहा कि मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण से मनाया जाय। सार्वजनिक जगह पर जुलूस निकालना माना है।
तजिया गांव घर में भी घुमाना सख्त मना है। आपको मालूम हो कि एसपी कुमार आशीष के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। आपको बताते चले कि मोहर्रम को लेकर नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी फ्लैग मार्च SP कुमार आशीष के निर्देश पर निकाला गया। लोगों से अपील की गई कि किसी भी सूरत में जुलूस का आयोजन नहीं होगा। अगर कोई जुलूस का आयोजन करता है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी। लोगों से अपील की गई कि इस पर्व को सादगी पूर्ण तरीके से अपने घरों से हीं मनाएं।
वही SP कुमार आशीष ने कहा कि शांतिपूर्ण माहौल में कोरोना गाइडलाइन के तहत अपने परिवार के बीच हीं इन पर्व त्योहारों का आनंद उठाएं। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि मोहर्रम का पर्व सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। पूरे क्षेत्र में शांति बरकरार रखने की अपील की। वर्तमान परिवेश में कोरोना संक्रमण काल को ले विशेष सावधानी बरतने को प्रशासनिक निर्देश है। जुलूस पर पूरी तरह प्रतिबंध जारी है।
गौरतलब हो कि विधिव्यवस्था जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। फ्लैग मार्च में SDPO अनवर जावेद अंसारी, SDM शाहनवाज अहमद नियाजी, प्रिशिक्षु DSP मुकेश कुमार ठाकुर, सर्किल इंस्पेक्टर श्याम किशोर यादव, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार, सदर थानाध्यक्ष सतीश कुमार हिमांशू के साथ काफी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थे।