हत्या के कांड में संलिप्त 01 अपराधकर्मी गिरफ्तारः- आरा मुफस्सिल।…

गुड्डू कुमार सिंह/आरा:-10.01.2024 को वादी विनोद सिंह उर्फ विनाद सिंह पिता स्व० रामेश्वर सिंह सा०-बारा बसन्तपुर थाना आरा मुफस्सिल जिला भोजपुर के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया कि आरा मुफस्सिल थानान्तर्गत ग्राम बारा बसन्तपुर में इनके भतीजा मोहन सिंह पिता-स्व० लक्ष्मी नारायण सा०-बारा बसन्तपुर थाना आरा मुफस्सिल जिला भोजपुर को पूर्व में मजदूरी को लेकर चल रहे विवाद को लेकर मारपीट कर एवं गला घोटकर हत्या कर दी गई है।
घटना की सूचना मिलतें ही उक्त घटना के संबंध में आरा मुफस्सिल थाना कांड सं0-12/24 दिनांक-11.01.2024 धारा-302/201/34 भा०द०वि० दर्ज की गई तथा उक्त घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के दिशा-निर्देश में थानाध्यक्ष मुफस्सिल थाना एवं पुलिसकर्मियों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त घटना में संलिप्त 01
अभियुक्त को दिनांक-12.01.2024 को समय करीब 05.20 बजे संध्या में गॉगी तिराहा से गिरफ्तार किया गया।