ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

विहिप और इसके अन्य आयामों के नवनियुक्त दायित्व धारियों की प्रथम बैठक व शपथ ग्रहण समारोह संपन्न – विहिप पलामू

केवल सच  -पलामू

मेदिनीनगर – आज विश्व हिंदू परिषद और इसके अन्य आयामों के नवनियुक्त दायित्वधारियों का प्रथम बैठक _ सह _ शपथ ग्रहण समारोह जिला कार्यालय में संपन्न हुआ। आज के समारोह में सभी नवनियुक्त अधिकारियों को उनके कर्तव्य, अधिकारों और उनकी जिम्मेदारी के बारे में विस्तृत से जानकारी दी गई। आज जिला सह मंत्री आनंद कुमार चौरसिया, गौ रक्षा प्रमुख रामब्रत सिंह, गौ रक्षा सह प्रमुख मंदीप विश्वकर्मा, सत्संग प्रमुख घनश्याम तिवारी, सत्संग सह प्रमुख अंकित सोनी, समरसता सह प्रमुख शशि भूषण मिश्रा, सेवा प्रमुख गोपाल तिवारी, बजरंग दल जिला संयोजक विवेक कुमार चौबे, सह संयोजक सोनू कुमार सिंह, सुरक्षा प्रमुख नवेंदु त्रिपाठी, सुरक्षा सह प्रमुख कमलजीत पाण्डेय, सप्ताहिक मिलन प्रमुख प्रेम कुमार गुप्ता, साप्ताहिक मिलन सह प्रमुख गोलू सोनी, विद्यार्थी प्रमुख लक्ष्मीकांत सोनी, अखाड़ा प्रमुख श्री रोशन तिवारी, बल उपासना प्रमुख रंजन वर्मा, बल उपासना सह प्रमुख विकास कुमार कश्यप, और दुर्गा वाहिनी के जिला संयोजिका शिवांगी चंद्रा आदि को अपने अपने दायित्व का शपथ दिलाया गया।

विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सूबेदार दामोदर मिश्र (से. नि.) ने बताया कि 22 जनवरी को संपन्न तीन दिवसीय प्रांत कार्यसमिति बैठक में आगामी 06 महीना के कार्यक्रमों का योजना इस प्रकार बनाई गई है। आगामी 05 फरवरी 2023 को गुरु रविदास जयंती जिला और प्रखंड सामाजिक समरसता आयाम के द्वारा विभिन्न सेवा बस्तियों में जाकर आयोजित की जाएगी। 12 फरवरी से 26 फरवरी के बीच धर्मरक्षा निधि समर्पण कार्यक्रम पूरे जिला में चलाया जायेगा। 19 मार्च से 02 अप्रैल तक श्री राम जन्मोत्सव के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 05 अप्रैल को श्री हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर महाआरती और शोभा यात्रा जिला और प्रखंड मुख्यालय में निकाले जाएंगे। 14 अप्रैल को भीमराव अंबेडकर जयंती सामाजिक समरसता आयाम के द्वारा आयोजित की जाएगी।
21 मई से 31 मई तक परिषद शिक्षा वर्ग और 04 जून से 11 जून तक दुर्गा वाहिनी/ मातृशक्ति प्रशिक्षण वर्ग आयोजित होगी।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया कि प्रत्येक प्रखंड और जिला मुख्यालय के प्रत्येक वार्ड में सत्संग, सप्ताहिक मिलन और अखाड़ा का आयोजन नियमित रूप से किए जाएं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी अनुरोध किया कि लव जिहाद और पशु तस्करी संबंधी मामले में सूचना अभिलंब दी जाए, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।
आज के बैठक में गणेश प्रसाद, आशुतोष कुमार, भानु चौरसिया, अजीत कुमार शुक्ला, अभिषेक कुमार तिवारी, मनीष सिंह, मयंक सिंह, गणेश प्रसाद, धर्मेंद्र चौरसिया, मनीष प्रकाश, विशाल कुमार सिंह इत्यादि भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button