गुड्डू कुमार सिंह-: बिहार के भोजपुर में अपराधियों का मनोबल काफी बढ़ गया है अभी का ताजा मामला नगरी हाल्ट का है, जहां अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया है ,घायल युवक कमलेश पांडे के पुत्र सुशील पांडे बताया जा रहा है,
चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव निवासी बताया जा रहा है। मारने वाला बिष्णु कुमार 25 पिता सुदर्शन राय , सौरभ कुमार 22 पिता सुदर्शन राय निर्भयडीहरा थाना सिकरहटा थाना का बताए जा रहे हैं । भाग रहे अपराधीयो को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई किया है और पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस के अनुसार दोनों अपराधियों को चरपोखरी अस्पताल से आरा सदर अस्पताल दवा कराने के लिए भेजा गया है।