किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, शहर के कजलामनी में हुए जमीन विवाद में मंगलवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमे एक युवक मो० शाहनवाज गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक के सर में चोट लगी है। सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। गौरतलब हो कि कुछ दिनों पहले पीड़ित ने थाने में आवेदन दिया था। दूसरे पक्ष पर न्यायालय द्वारा यथास्थिती बनाए रखने के आदेश के बावजूद भी जमीन पर निर्माण कार्य करने को लेकर आवेदन दिया था। सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह ने कहा कि मारपीट मामले की जांच की जा रही है। किसी भी परिस्थिति में विधि व्यवस्था बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।
