किशनगंज : डेरामारी के समीप उत्पाद टीम ने बोलेरो पिकअप से ले जाया जा रहा 569 लीटर शराब किया जब्त
शराब को बंगाल के रामपुर की ओर से बहादुरगंज ले जाया जा रहा था। टीम पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है

किशनगंज, 30 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, उत्पाद विभाग की टीम ने डेरामारी के पास किशनगंज-बहादुरगंज पथ पर 569 लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई बुधवार की देर रात को की गई। पकड़ा गया आरोपी ज्ञान सिंह राजस्थान जयपुर का रहने वाला बताया जाता है। आरोपी बोलेरो पिकअप वाहन का चालक है। बताया जाता है कि शराब को बंगाल के रामपुर की ओर से बहादुरगंज ले जाया जा रहा था। टीम पकड़े गए चालक से पूछताछ कर रही है। उत्पाद विभाग की टीम को किशनगंज के रास्ते शराब तस्करी की सूचना मिली थी।सूचना मिलते ही उत्पाद टीम रामपुर चेक पोस्ट से कोचाधामन व बहादुरगंज की ओर जाने वाली सड़क पर तैनात हो गई। वही इसकी सूचना कोचाधामन पुलिस को भी दी गई। इसके बाद डेरामारी चौक के पास जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में एक पिकअप वाहन वहां से गुजर रही थी। वाहन को रुकवाकर तलाशी ली गई तो उसके तहखाने के नीचे शराब मिला। शराब अलग अलग कार्टून में था। शराब मिलते ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। शराब बंगाल में किसके पास से लाया जा रहा था और किसके पास शराब की डिलिवरी देनी थी टीम यह पड़ताल कर रही है। चालक से पूछताछ के बाद ही यह स्प्ष्ट हो पाएगा। टीम में उत्पाद थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक उत्पाद अमर प्रसाद खरवार, अवर निरीक्षक विजय कुमार शामिल थे।