ताजा खबर

जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह द्वारा आज वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री अवकाश कुमार; पुलिस अधीक्षक (यातायात), पटना श्री अपराजित लोहान एवं अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ पटना जंक्शन के पास यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करने हेतु बैठक की गई।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/ पटना समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में ऑटो एवं अन्य वाहन संघों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। जिलाधिकारी द्वारा इन सभी से सुझाव लिया गया। उन्होंने कहा कि जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प के अनुसार यातायात प्लान का निर्धारण किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन के नजदीक सुगम यातायात हेतु राज्य सरकार सतत प्रयत्नशील है। इसी दृष्टिकोण से यहाँ मल्टी-मॉडल हब एवं सब-वे का तेजी से निर्माण किया जा रहा है। सब-वे जीपीओ गोलम्बर के नजदीक मल्टी-मॉडल हब को महावीर मंदिर, पटना जंक्शन के पूरब तरफ जोड़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इन सभी संरचनाओं के निर्माण के उपरांत यातायात प्रबंधन के बारे में आज बैठक में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इसका उद्देश्य यही है कि पटना जंक्शन गोलम्बर के पास ट्रैफिक जाम न हो तथा लोग आसानी से आवागमन कर सकें। इसी उद्देश्य से गोलम्बर के पास ट्रैफिक प्रेसर को विभिन्न जगहों पर विभाजित कर यातायात सुगम करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक (यातायात) द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। परिवहन, नगर व्यवस्था, पटना स्मार्ट सिटी, पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, पथ निर्माण, वन विभाग, पुल निर्माण, मेट्रो सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निदेश दिया गया है। आवश्यकतानुसार यू-टर्न, डिवायडर, ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा एवं अन्य वाहनों के लिए पार्किंग, ट्रैफिक आईलैंड, साईनेज, बोर्ड इत्यादि लगाया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि पथ निर्माण विभाग के अभियंताओं को सड़क का चौड़ीकरण एवं सौन्दर्यीकरण करने के लिए विधिवत कार्य करने का निदेश दिया गया है। श्रीनिवास पथ की मरम्मति एवं स्टेशन से आर ब्लॉक की तरफ जाने वाली सड़क की मरम्मति कराने का निदेश दिया गया।

जिलाधिकारी ने अपर जिला दंडाधिकारी (नगर-व्यवस्था) को वाहन संघों के प्रतिनिधियों, वेंडर्स तथा अन्य सभी स्टेकहोल्डर्स से नियमित संवाद स्थापित करने का निदेश दिया ताकि बेहतर-से-बेहतर व्यवस्था का निर्माण किया जा सके। पटना स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को साईनेज, बोर्ड इत्यादि लगाने का निदेश दिया गया। पटना नगर निगम के अधिकारियों को बुद्ध स्मृति पार्क स्थित पुराने मल्टीलेवल पार्किंग का जीर्णोद्धार एवं हर एक फ्लोर पर शौचालय तथा पेयजल की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन जन-सुविधाओं का अत्यंत महत्वपूर्ण केन्द्र है। यहाँ हजारों की संख्या में यात्री प्रतिदिन आवागमन करते हैं। उनकी सुविधा सुनिश्चित करने हेतु राज्य सरकार द्वारा पटना जंक्शन के नजदीक पटना स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना अंतर्गत मल्टी मोडल हब एवं सब-वे का निर्माण कार्य किया जा रहा है। मौर्यालोक में भी दो भागों में मल्टीलेवल कार पार्किंग बना है जिसका हाल में ही प्रगति यात्रा के दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संरचनाओं के बनने के बाद यातायात सुचारू रूप से संचालित की जा सके इसके लिए नियमित तौर पर निरीक्षण किया जा रहा है। ऑटो एवं बस संघों के प्रतिनिधियों, जन-प्रतिनिधियों एवं आम जनता से भी सुझाव प्राप्त किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा हेतु यहाँ तीन मल्टी-लेवल पार्किंग उपलब्ध हो जाएगी। ट्रैवलेटर, एस्कलेटर एवं लिफ्ट की अच्छी सुविधा रहेगी। इस इलाके में यातायात प्रबंधन हेतु पुलिस अधीक्षक (यातायात) की अध्यक्षता में एक बहु-सदस्यीय उप समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर जिला दंडाधिकारी नगर-व्यवस्था, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, यातायात, पथ निर्माण विभाग, पुल निर्माण निगम के अभियंतागण सदस्य के तौर पर नामित किए गए हैं। यह टीम नियमित तौर पर स्थल निरीक्षण करेगी, सभी स्टेकहोल्डर्स से वार्ता करेगी तथा इस क्षेत्र में सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए जनहित के दृष्टिकोण से सर्वाधिक उपयुक्त प्रस्ताव देगी। प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि मल्टी मॉडल हब का निर्माण 4 एकड़ में किया जा रहा है। ये भवन चार मंजिला (जी प्लस 3) हैं जिसमें वाहन की पार्किंग की काफी बेहतर व्यवस्था की गई है। कुल 32 बस एवं 225 कार पार्किंग की व्यवस्था रैम्प सहित की जा रही है। ग्राउंड फ्लोर पर 32 बसों एवं 6 कार के पार्किंग की व्यवस्था है। प्रथम तल पर 67 कार, दूसरे तल पर 76 कार और तीसरे तल पर 76 कार की पार्किंग की व्यस्था है। रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया गया है जिसमें एक साथ 76 लोगों के बैठने की व्यवस्था है। नागरिक-केंद्रित सुविधाएं भी यहाँ उपलब्ध रहेगी जैसे पुरूष एवं महिला शौचालय, शुद्ध पेयजल, एटीएम, शॉप्स इत्यादि। टिकट काउंटर के साथ ही वेटिंग एरिया भी है जिससे लोगों को काफी सहूलियत प्राप्त होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि पटना जंक्शन के समीप बन रहे अंडरग्राउंड सबवे का निर्माण आम जन को यातायात की समस्या से निजात दिलाने के लिए किया जा रहा है। सबवे के कुल तीन एंट्री और एग्जिट पॉइंट होंगे। पहला मल्टी मॉडल हब, दूसरा बुद्ध स्मृति पार्क के समीप बने मल्टी लेवल कार पार्किंग एवं तीसरा पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर के समीप। इस परियोजना की कुल लंबाई 440 मीटर है। इसमें 8 ट्रैवलेटर है। साथ ही 4 एक्सलेटर एवं 2 लिफ्ट भी रहेगा। सब-वे के 8 ट्रैवलेटर की कुल लंबाई 148 मीटर होगी। पूरा सब-वे वातानुकूलित रहेगा। पुल निर्माण विभाग के अभियंताओं द्वारा बताया गया है कि सब-वे का निर्माण इस महीने पूरा कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस सबवे का उपयोग पैदल यात्रियों द्वारा किया जाएगा। वे पटना जंक्शन तथा बुद्ध स्मृति पार्क से अन्य जगहों पर जाने हेतु ट्रैफिक जाम से बचते हुए भूमिगत मार्ग का उपयोग करते हुए मल्टी-मॉडल हब तक पहुँचकर सिटी बस से शहर के विभिन्न जगहों पर जाएंगे।

जिलाधिकारी ने कहा कि मौर्यलोक में नव-निर्मित मल्टी लेवल कार पार्किंग दो भाग में बना है। पहला भाग मौर्यलोक के सामने बना है। इसमें कुल 96 कार की पार्किंग की व्यवस्था है। दूसरा भाग जो मौर्यलोक में स्थित है उसमे 60 कार पार्किंग की व्यवस्था है। इस मल्टी लेवल कार पार्किंग में डॉली शटल सिस्टम का इस्तेमाल कर पार्किंग की जा सकती है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button