किशनगंज में आयोजित हुई जनरल परेड, पुलिसकर्मियों में अनुशासन एवं दक्षता बनाए रखने पर जोर

किशनगंज,10जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देश पर मंगलवार को पुलिस केन्द्र, किशनगंज में जनरल परेड का आयोजन किया गया। परेड का मुख्य उद्देश्य पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों में अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा एवं कार्यक्षमता को और सुदृढ़ करना रहा।
परेड के दौरान पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, ड्रेस, परेड की गति और समन्वय का गहन निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने कर्मियों को अनुशासन, समय पालन और पेशेवर व्यवहार के महत्व पर विशेष रूप से बल दिया।
एसपी सागर कुमार ने कहा कि इस प्रकार की परेड नियमित रूप से आयोजित की जाती हैं ताकि पुलिस बल सदैव सतर्क, सक्रिय और अनुशासित बना रहे। उन्होंने सभी कर्मियों से अपने कार्यों को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करने की अपील की।
परेड में किशनगंज पुलिस के विभिन्न शाखाओं के अधिकारी एवं जवान शामिल हुए।