ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
चेतना सत्र के दौरान छात्र छात्राओ ने विभिन्न गतिविधियों को परोसा।।…

गुड्डु कुमार सिंह:-गडहनी। प्रखण्ड क्षेत्र के मध्य विद्यालय काउप मे छात्र छात्राओ ने चेतना सत्र के दौरान विभिन्न गतिविधियो को परोसा।जिसमे गुरू वंदना, प्रार्थना, राष्ट्रगान, सूविचार, संविधान की प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य, अखबार वाचन, क्वीज, शारीरिक गतिविधि एवं गत दिनो की समीक्षा तथा अगले दिन चेतना सत्र की तैयारी शामिल रहे।प्रधानाध्यापक नन्द जी सिंह ने बताया कि चेतना सत्र के मुख्य अतिथि अमरेन्द्र कुमार मिश्र द्वारा क्वीज मे शामिल वर्ग छः के छात्रा प्रियंका कुमारी को प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया वहीं शुद्ध शुद्ध मौलिक अधिकार वाचन के लिए वर्ग छः के प्रीति कुमारी, चेतना सत्र मे सबसे अधिक भागीदारी हेतू वर्ग चार के अराध्या कुमारी, अखबार वाचन के लिए वर्ग आठ के रितिक कुमार, संविधान की प्रस्तावना हेतू वर्ग सात की छात्रा दिव्या कुमारी और क्वीज मे सबसे अधिकार प्रश्न करने वाला प्रतिभागी वर्ग पांच के दीपू कुमार को लेखनी पुस्तिका देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर शशि रंजन कुमार, अजीत कुमार गुप्ता, विजय कुमार, गीता कुमारी मोहम्मद सोहराब आलम, उमाशंकर पंडित, विजय कुमार, रोहित कुमार, विजया पांडे, कुमारी अंजना, गीता कुमारी, मंजू कुमारी, शंकर दयाल सिंह, संतोष कुमार प्रभाकर, नूरजहां खातून, रोहित कुमार, छोटेलाल तथा शबाना परवीन सहित विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
Post Views: 202